चीन के इस बाहुबली फाइटर जेट के सामने नहीं टिकता अमेरिका का F35

Must Read

Last Updated:February 16, 2025, 05:01 IST

J-35A vs F-35: मॉडर्न वॉरफेयर में एयरफोर्स और नेवी की अहमियत काफी ज्‍यादा बढ़ गई है. खासकर स्‍टील्‍थ फाइटर जेट की डिमांड काफी बढ़ गई है. अमेरिका, फ्रांस, चीन समेत कई देश अल्‍ट्रा मॉडर्न एयरक्राफ्ट बनाने में जु…और पढ़ें

चीन का J-35A और अमेरिका का F-35 फाइटर जेट पांचवीं पीढ़ी के विमान हैं.

हाइलाइट्स

  • चीन ने पांचवीं पीढ़ी का विमान J-35A डेवलप किया है
  • अमेरिका के F-35 फाइटर जेट से है इसका मुकाबला
  • रूस ने भी 5th SU-57 जेनरेशन विमान डेवलप किया है

नई दिल्‍ली. दुनियाभर के कई देश एयरफोर्स को अपग्रेड करने में जुटे हैं. भारत भी इस मामले में पीछे नहीं रहना चाहता है. यही वजह है कि भारत ने अमेरिका से पांचवीं पीढ़ी का F-35 फाइटर जेट खरीदने का करार किया है. दूसरी तरफ, चीन ने भी 5th जेनरेशन का एयरक्राफ्ट डेवलप किया है. चीन ने हाल में ही 5th जेनरेशन फाइटर जेट J-35A को दुनिया के सामने पेश किया था. बताया जाता है कि बीजिंग ने F-35 से प्रेरित होकर जे-35ए फाइटर जेट बनाया है. हालांकि, चीनी लड़ाकू विमान स्‍पीड और टेक्‍नोलॉजी के मामले में अमेरिका के एफ-35 एयरक्राफ्ट से अपग्रेड है.

बता दें कि चीन पिछले कुछ साल में अपने डिफेंस पर खर्च में बेतहाशा वृद्धि की है. खासकर एयरफोर्स और नेवी को अपग्रेड किया है. यह प्रक्रिया अभी भी जारी है. इसे देखेते हुए भारत को भी इस दिशा में कदम उठाना पड़ रहा है. भारत भी एयरफोर्स को अपग्रेड कर रहा है. राफेल के बाद अब अमेरिका से एफ-35 एयरक्राफ्ट को खरीदने का फैसला किया गया है. दूसरी तरफ नेवी को भी मॉडर्न बनाया जा रहा है. राफेल-एम की खरीद उसी प्रक्रिया का हिस्‍सा है. इसके अलावा मिसाइल और अन्‍य आधुनिक वेपन को डेवलप किया जा रहा है.

चीन का J-35A फाइटर जेट
सबसे पहले चीन की पांचवीं पीढ़ी के विमान J-35A की बात करते हैं. बीजिंग ने बदलते सामरिक माहौल के बीच पांचवीं पीढ़ी के विमान का निर्माण शुरू किया है. इसी क्रम में J-35A को डेवलप किया गया है. य‍ह फाइटर जेट स्‍टील्‍थ होने के कारण रडार की पकड़ से बाहर है. मतलब इसे रडार पकड़ नहीं सकते हैं. इसकी स्‍पीड साउंड की रफ्तार से दोगुनी (Mach 2.0) है. इसके अलावा J-35A का कॉम्‍बैट रेडियस 1207 किलोमीटर से ज्‍यादा है. चीन का यह लड़ाकू विमान ट्विन इंजन वाला है. इसकी सर्विस सीलिंग 52 हजार फीट है. यह फाइटर जेट 6 एयर टू एयर, 6 एयर टू सरफेस मिसाइल ले जाने में सक्षम है.

अमेरिका का F-35
अमेरिका का F-35 फाइटर जेट भी पांचवीं पीढ़ी का विमान है. यह एयरक्राफ्ट मैक-1.6 की रफ्तार से उड़ान भरने में सक्षम है. फिफ्थ जेनरेशन का विमान होने की वजह से यह रडार की पकड़ से दूर है. मतलब इसे रडार नहीं पकड़ सकता है. इसमें एडवांस्‍ड सेंसर लगे हुए हैं, ताकि टारगेट को हास‍िल करने में आसानी रहे. इसके अलावा इस विमान में रडार को जाम करने की भी क्षमता है. साथी मॉडर्न इलेक्‍ट्रॉनिक वॉरफेयर सिस्‍टम से भी यह फाइटर जेट लैस है.

homenation

चीन के इस बाहुबली फाइटर जेट के सामने नहीं टिकता अमेरिका का F35

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -