China Discovers New Gold Reserve : चीन की किस्मत इस बार सुनहरे रंग से चमक रही है. ऐसा इसलिए क्योंकि चीन में सोने का एक विशाल भंडार खोजा गया है. इस सोने के भंडार में करीब 1,000 मीट्रिक टन सोना होने का अनुमान है. चीन ने यह सुनहरी खोज साल 2024 की आखिरी महीनों में की थी. हालांकि, इस खोज पर कुछ सवाल भी उठे हैं. लेकिन चीन का ये दावा अगर सच साबित होता है तो यह अब तक खोजा गया सोने का सबसे बड़ा भंडार होगा, जो साउथ अफ्रीका के साउथ डीप माइन से भी बड़ा गोल्ड रिजर्व बन जाएगा.
चीन की धरती में मिला अरबों डॉलर का खजाना
चीन की धरती में मिले इस सोने के खजाने की कीमत करीब 83 अरब अमेरिकी डॉलर (600 अरब युआन) होने का अनुमान है. जिससे चीन की अर्थव्यवस्था को काफी ताकत मिलेगी. इसके अलावा दुनियाभर में सोने की कीमतों पर प्रभाव पड़ सकता है.
साइंस अलर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, चीन के हुनान प्रांत के भूवैज्ञानिक ब्यूरो ने पिंगजियांग काउंटी में 2 किमी की गहराई में 40 गोल्ड माइंस खोजी गई, जिसमें करीब 300 मिट्रिक टन सोना होने का अनुमान है. वहीं, 3डी मॉडलिंग तकनीक के इस्तेमाल के बाद पता चला कि 3 किलोमीटर की गहराई तक कई और सोने के भंडार मिल सकते हैं, जिससे यह सोने का भंडार कुल 1,000 मिट्रिक टन के वजन तक पहुंच सकता है. फिलहाल, हुनान प्रांत के भूवैज्ञानिक आपदा सर्वेक्षण और निगरानी संस्थान के तकनीशियन पिंगजियांग काउंटी में सोने की खान से निकले नमूनों की जांच कर रहे हैं.
पत्थरों में ड्रिलिंग के दौरान मिला था सोना
हुनान के भूवैज्ञानिक ब्यूरो के खोजकर्ता चेन रुलिन ने अपने बयान में कहा, “पिंगजियांग काउंटी में पत्थरों में ड्रिलिंग के दौरान रॉक कोर में सोना दिखाई दिया था. जब उसके नमूनों की जांच की गई तो हर मिट्रिक टन अयस्क में 138 ग्राम तक सोना पाया गया.”
दुनिया में सोने के उत्पादन में चीन का योगदान अहम
उल्लेखनीय है कि चीन पहले से ही दुनिया के सोने का बाजार में सबसे आगे है, जो दुनिया में सोने का उत्पादन में करीब 10 प्रतिशत का योगदान करता है. ऐसे में चीन का योगदान काफी अहम हो जाता है. वहीं, एक्सपर्ट मानते हैं कि चीन की धरती के अंदर अभी भी सोने का कई बड़े सोने के भंडार छिपे हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News