शख्‍स ने 52 करोड़ में खरीदा केला, सबके बीच किया ऐसा काम, शोर मचाने लगी भीड़

Must Read

नई दिल्‍ली. चीन मूल के क्रिप्टोकरेंसी संस्‍थापक जस्टिन सन ने एक कमाल का कारनामा करके दिखाया. उन्‍होंने पहले 6.2 मिलियन डॉलर यानी 52.4 करोड़ रुपये खर्च कर दीवार पर टेप से चिपके केले की कलाकृति को खरीदा. फिर उसे मीडिया और अन्‍य लोगों की मौजूदगी में खा भी लिया. हांगकांग में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सन ने पहले मीडिया से बात की और फिर उनके सामने ही इटली के कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन द्वारा बनाए गए आर्टवर्क को फेमस करने बाद उस महंगे केले को खा लिया. सन ने फल के स्वाद के बारे में बताते हुए कला और क्रिप्टो के बीच समानताएं भी बताईं. केला खाने के बाद उन्‍होंने कहा कि यह अन्य केलों की तुलना में बहुत बेहतर.

रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्यक्रम में शामिल हर व्‍यक्ति को एक केला और डक्ट टेप का एक रोल निशानी के रूप में दिया गया. केले का पहले ऑक्‍शन हुआ था. सन ने छह अन्य लोगों के साथ पहले कंपटीशन में हिस्‍सा लिया था. नीलामी न्यूयॉर्क में हुई थी. यह पहला मौका नहीं है जब कलाकृति वाला केला खाया गया हो. इससे पहले पहले भी दो बार इस तरह के केले को खाया जा चुका है. ऐसा केला पहली बार 2019 में एक प्रदर्शन कलाकार द्वारा और फिर 2023 में एक दक्षिण कोरियाई छात्र द्वारा खाया गया था. हालांकि पिछले मामलों में किसी ने भी कोई पैसा नहीं खर्च किया था.

क्‍यों खाया कलाकृति वाला केला?
उद्योगपति सन ने पिछले सप्ताह नीलामी जीतने के तुरंत बाद कलाकृति के इतिहास का हिस्सा बनाने के लिए फल खाने की अपनी योजना का ऐलान किया था. उन्होंने उस समय कहा था, “आने वाले दिनों में मैं व्यक्तिगत रूप से इस आर्टवर्क वाले केला खाऊंगा ताकि कला इतिहास और लोकप्रिय संस्कृति दोनों में इसके स्थान का सम्मान हो सके. यह एक सांस्कृतिक घटना का प्रतिनिधित्व करता है जो कला, मीम्स और क्रिप्टोकरेंसी समुदाय की दुनिया को जोड़ता.”

FIRST PUBLISHED : November 30, 2024, 08:36 IST

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -