Last Updated:April 01, 2025, 08:58 IST
US China Tension: अमेरिका ने हांगकांग को लेकर नई रिपोर्ट जारी की है, जिसमें चीन पर निशाना साधा गया. इस रिपोर्ट में कहा गया कि चीन ने हांगकांग की स्वायत्तता को खत्म करने वाले कदम उठाए हैं. इसके अलावा अमेरिका ने …और पढ़ें
अमेरिका की रिपोर्टसे चीन भड़क गया है. (Reuters)
बीजिंग/वॉशिंगटन: अमेरिका ने हांगकांग को लेकर एक नई रिपोर्ट जारी की है, जिसे लेकर चीन नाराज हो गया है. अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने हाल ही में हांगकांग और तिब्बत को लेकर सख्त कदम उठाए हैं. इससे गुस्साए चीन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. अमेरिका ने इस रिपोर्ट में हांगकांग की स्वायत्तता खत्म करने पर चीन की आलोचना की है. अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने तिब्बत में अमेरिकी राजनयिकों की पहुंच सीमित करने को लेकर चीनी अधिकारियों पर निशाना साधा है. इन आरोपों के साथ ही उन्होंने नए प्रतिबंधों की घोषणा की, जिससे दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है.
अमेरिकी विदेश विभाग की हांगकांग नीति अधिनियम रिपोर्ट 2025 में कहा गया है कि चीन ने हांगकांग की स्वायत्तता को पूरी तरह कुचल दिया है. रिपोर्ट में हांगकांग में मार्च 2024 में लागू ‘राष्ट्रीय सुरक्षा अध्यादेश’ (SNSO) और 2020 के राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSL) को लेकर गहरी चिंता जताई गई है. इसमें बताया गया है कि इन कानूनों के जरिए हांगकांग प्रशासन ने लोकतंत्र समर्थकों, पत्रकारों और सामान्य नागरिकों के अधिकारों का हनन किया है. खास बात यह है कि रिपोर्ट पहली बार विदेशी जजों के इस्तीफे और जेलों में रिमांड पर रखे गए कैदियों की संख्या को हांगकांग में कानून के शासन के खात्मे का सबूत बताती है.
अमेरिका का चीनी अधिकारियों पर प्रतिबंध
इसके अलावा, रिपोर्ट में हांगकांग पुलिस की ओर से विदेशों में रहने वाले छह लोकतंत्र समर्थकों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट और 127,000 डॉलर से ज्यादा के इनाम का जिक्र है. साथ ही, सात अन्य कार्यकर्ताओं के पासपोर्ट रद्द करने की कार्रवाई को ‘अंतरराष्ट्रीय दमन’ का उदाहरण बताया गया है, जिनमें से कुछ अमेरिका में रहते हैं. तिब्बत में अमेरिकी राजनयिकों की पहुंच रोकने से अमेरिका नाराज हो गया है. अमेरिका ने चीनी अधिकारियों पर वीजा प्रतिबंध लगाए हैं.
.@StateDept’s latest Hong Kong Policy Act Report demonstrates that Beijing has broken its promises to the people of Hong Kong. The United States is imposing sanctions on six individuals for undermining Hong Kong’s autonomy, depriving Hong Kongers of freedoms, and in being…
— Secretary Marco Rubio (@SecRubio) March 31, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News