शी जिनपिंग की डोनाल्‍ड ट्रंप को जंग की सीधी धमकी, बोले- अंत तक लड़ने को तैयार

Must Read

Last Updated:March 04, 2025, 22:53 IST

China-USA News: डोनाल्‍ड ट्रंप ने जबसे अमेरिका की कमान संभाली है, तब से कई ऐसे फैसले चुके हैं, जिनका दुनियाभर में असर पड़ रहा है. ट्रंप की नीतियों के चलते अमेरिका और चीन अब आमने-सामने हैं.

चीन ने अमेरिका को युद्ध की धमकी दे डाली है.

हाइलाइट्स

  • चीन की अमेरिका को किसी भी तरह के युद्ध की धमकी
  • बीजिंग ने कहा- हम हर युद्ध को अंत तक लड़ने को तैयार
  • ड्रैगन ने ट्रंप सरकार के कदम का दिया है मुंहतोड़ जवाब

अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने टैरिफ वॉर छेड़ रखा है. ट्रंप सरकार ने कनाडा और मैक्सिको के साथ ही चीन पर भी अतिरिक्‍त टैरिफ लगाया है. वॉशिंगटन के इस कदम से चीन आगबबूला हो गया है. अमेरिका ने चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्‍ट्स टैरिफ लगाने का ऐलान किया था, जिसके बाद अब बीजिंग की तरफ से भी जवाबी कार्रवाई की गई है. चीन भी अब अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्‍ट पर 10 से 15 फीसद तक का टैरिफ लगाने जा रहा है. इससे अब दुनिया की दो महाशक्तियों के बीच खुल्‍लम खुल्‍ला ट्रेड वॉर शुरू हो गया है. इसके साथ ही ड्रैगन ने ट्रंप सरकार को खुले तौर पर युद्ध की भी धमकी दे डाली है. चीन का कहना है कि अगर अमेरिका युद्ध चाहता है (चाहे वह टैरिफ युद्ध हो, व्यापार युद्ध हो या कोई और युद्ध) तो हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं. चीन के कदम के बाद अब हालात के और भी खराब होने के आसार हैं.

दरअसल, अमेरिका में ट्रंप सरकार बनने के बाद से ही चीन से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्‍ट पर टैरिफ लगाने की बात कही जा रही थी. डोनाल्‍ड ट्रंप ने चुनाव प्रचार अभियान के दौरान भी इसका उल्‍लेख कर चुके थे. सत्‍ता में आने के बाद चीन के खिलाफ कदम भी उठाया गया. इसके बाद चीन ने भी इसका जवाब दिया है. बीजिंग की तरफ से अमेरिका से इंपोर्ट होने वाले प्रोडक्‍ट पर 15 फीसद तक टैरिफ लगाने का ऐलान किया है. चीन की ओर से आगे कहा गया कि अगर अमेरिका युद्ध चाहता है तो हम अंत तक लड़ने के लिए तैयार हैं. शी जिनपिंग की चीन की ओर से उठाए गए इस कदम का दुनिया के अन्‍य देशों पर भी असर पड़ने की आशंका है.

homeworld

शी जिनपिंग की डोनाल्‍ड ट्रंप को जंग की सीधी धमकी, बोले- अंत तक लड़ने को तैयार

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -