न्यूजीलैंड के हाथों मिली शिकस्त से बौखलाई पाकिस्तानी आवाम, कहा- ‘ये लायक नहीं, इन्हें तो…’

0
5
न्यूजीलैंड के हाथों मिली शिकस्त से बौखलाई पाकिस्तानी आवाम, कहा- ‘ये लायक नहीं, इन्हें तो…’

Champions Trophy 2025: चैंपियन ट्रॉफी 2025 के पहले मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रनों से करारी शिकस्त दे दी. इस हार के बाद से पाकिस्तान के लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है. अब उनका अगला मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में भारत के खिलाफ है. इस लिहाज से उनका पहला मैच जीतना काफी अहम मना जा रहा था.

पहले मैच में मिली हार से पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक काफी नाराज दिखाई दिए. इस मौके पर पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी पाकिस्तान की सड़कों पर निकल गए और आवाम से मैच को लेकर बातचीत करने लगे. इस दौरान वहां मौजूद हर शख्स पाकिस्तान के दोयम दर्ज के प्रदर्शन से काफी नाखुश दिखाई दे रहा था. एक शख्स ने शोएब चौधरी की ओर से पूछे गए एक सवाल पर कहा कि टीम इतनी गंदी चुनी गई है कि जिसका कोई ठिकाना नहीं है.

हालांकि, आवाम से बातचीत के दौरान शोएब चौधरी को एक ऐसा शख्स मिला, जिसने पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जमकर आलोचना की. उस शख्स ने यूट्यूबर को कहा कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को बैट-बॉल की जगह गुली-डंडा लाकर दे देना चाहिए, क्योंकि ये क्रिकेट खेलने के लायक ही नहीं है. इसके अलावा एक अन्य शख्स ने का कि पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में गैरत नाम की कोई चीज ही नहीं है. उन्हें बिलकुल भी शर्म नहीं है.

भारत को हराने का किया दावा
पाकिस्तानी यूट्यूबर शोएब चौधरी ने जब एक दूसरे शख्स से बात की तो उसने पाकिस्तान के साथ भारत के होने वाले अगले मुकाबले पर बात करने लगा. उसने कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम दुबई में जाकर भारत को धो डालेगी. पहला मैच हार गए तो क्या हुआ अभी टूर्नामेंट बाकी है. बता दें कि पाकिस्तान का अगला मुकाबला 23 फरवरी को दुबई में खेला जाएगा, क्योंकि भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान नहीं गई है इसलिए उसके सारे मैच दुबई में ही खेले जाएंगे.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here