कनाडा में प्रदर्शनकारियों पर लगेगी लगाम, पास हुआ ऐसा कानून कि छूट जाएंगे खालिस्तानियों के पसीने

Must Read

Canada News: कनाडा के ब्राम्पटन शहर में कुछ हफ्ते पहले खालिस्तानी समर्थकों ने मंदिर के बाहर प्रदर्शन और हिंसा की थी. इसके बाद वहां की स्थानीय सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए एक नया कानून पास किया है. इस कानून के मुताबिक अब कोई भी व्यक्ति ब्राम्पटन शहर में किसी भी धार्मिक स्थल से 100 मीटर तक प्रदर्शन नहीं कर पाएगा.

एबीपी न्यूज के पास मौजूद धार्मिक स्थलों के बाहर प्रदर्शन को प्रतिबंधित करने की कानून की एक्सक्लूसिव कॉपी है. इसके मुताबिक अगर कोई व्यक्ति ब्राम्पटन शहर में किसी भी धार्मिक स्थल के बाहर या उससे 100 मीटर से कम दूरी पर प्रदर्शन करता है तो उस पर 500 डॉलर (42 हजार 244 रुपए) से लेकर 1 लाख डॉलर (84 लाख 48 हजार 855 रुपए) तक का जुर्माना लग सकता है.

खालिस्तानियों का मंदिर में उग्र प्रदर्शन 
इसके अलावा कानून के तहत स्थानीय पुलिस भी करवाई कर सकती है और इसे लागू करवाने के लिए हर कदम उठाएगी. बताते चलें इससे पहले 3 नवंबर को कनाडा के ब्राम्पटन शहर के हिन्दू सभा मंदिर के ठीक बाहर खालिस्तानियों ने ना सिर्फ उग्र प्रदर्शन किया था बल्कि मंदिर के परिसर में घुस कर मारपीट भी की थी जिसमें ब्राम्पटन की पील पुलिस का एक अधिकारी भी शामिल था जिसे निलंबित कर दिया गया था.

एबीपी न्यूज ने प्रमुखता से उठाया मुद्दा
ब्राम्पटन के मंदिर में खालिस्तानियों द्वारा हिंसा की खबर को एबीपी न्यूज ने उठाया था और भारत सरकार ने भी मामले का कड़ा विरोध किया था. खुद पीएम मोदी ने भी ट्वीट करके ब्राम्पटन में मंदिर में हिंसा का विरोध किया था. जिससे कनाडा की सरकार की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहद किरकिरी हुई थी. जिसके बाद दबाव में कनाडा के ब्राम्पटन शहर की सरकार ने धार्मिक स्थलों के बाहर प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने का कानून निर्विरोध पास किया है.

ये भी पढ़ें: दाने-दाने को मोहताज हुआ कनाडा! बच्चों की भूख मिटाने के लिए पेरेंट्स को करना पड़ रहा ये काम

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -