Firing on Khalistani Arshdeep Singh : कनाडा में हुए एक गोलीबारी कांड में खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श डल्ला को गिरफ्तार कर लिया गया है. स्थानीय पुलिस ने अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला को गोलाबारी में घायल होने के बाद गिरफ्तार किया है. बता दें कि डल्ला को भारत ने आतंकवादी घोषित कर रखा है. कनाडा की पुलिस ने डल्ला के पास से भारी मात्रा में गोला-बारूद का जखीरा और हथियार को जब्त किया है. खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला ने गोलीबारी के लिए पहले लॉरेंस बिश्नोई के शूटर्स के शामिल होने का दावा किया था. लेकिन स्थानीय पुलिस की जांच में जो खुलासा हुआ उससे मामले की पूरी कहानी पलट गई.
पुलिस की जांच में क्या हुआ खुलासा?
खालिस्तानी आतंकी डल्ला पर हुई गोलीबारी मामले में कनाडाई पुलिस जांच कर रही थी. जांच में खुलासा हुआ कि डल्ला पर गोली लॉरेंस बिश्नोई के किसी शूटर ने नहीं, बल्कि उसके ही एक गुर्गे ने चलाई थी. बता दें कि डल्ला के पास भारी मात्रा में हथियारों को जखीरा मिला है, जिसमें एक राइफल, एक शॉटगन, एक पिस्टल और 15 और 35 राउंड की दो मैगजीन शामिल है.
डल्ला ने बिश्नोई गैंग पर गोली चलाने का किया था दावा
डल्ला ने इस मामले में पहले दावा किया था कि उसके कट्टर विरोधी लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने उसपर गोलियां चलाई थी. लेकिन पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि डल्ला के ही एक गुर्गे ने उसपर गोली चलाई थी. इस गोलीबारी के बाद स्थानीय पुलिस ने जांच शुरू की थी. हालांकि शुरुआत में पुलिस डल्ला के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी नहीं थी. लेकिन बाद में उन्हें पता चल गया. कनाडा की रॉयल कैनिडियन माउंटेड पुलिस को डल्ला को लेकर भारत की दिलचस्पी के बारे में पता ही होगा. भारत में कई गंभीर अपराधों में शामिल होने के कारण भारत को लंबे वक्त से डल्ला की तलाश है.
डल्ला और उसके गुर्गे को बुधवार को स्थानीय अदालत में किया पेश
बता दें कि खालिस्तानी आतंकी अर्शदीप सिंह उर्फ डल्ला और उसका एक गुर्गा गुरजंत सिंह 28 अक्टूबर को सुबह लगभग 4 बजे डॉज डुरंगो एसयूवी कार में गुएलफ अस्पताल पहुंचे. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने पुलिस को सुबह करीब 4:17 बजे गोली लगने से घायल एक व्यक्ति के बारे में बताया. घटना में डल्ला को दाहिने हाथ में गोली लगी थी, जिसका अस्पताल में इलाज कर दिया गया. अब उन दोनों को बुधवार को स्थानीय कोर्ट में पेश किया. जहां पुलिस ने उनकी तीन दिन की रिमांड मांगी है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News