Cabinet Re-shuffle in Canada : सरकार गिराने की अटकलों के बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो शुक्रवार (20 दिसंबर) को एक बड़ा कैबिनेट फेरबदल कर सकते हैं. जस्टिन ट्रुडो लिबरल पार्टी के कई बैकबेंचर्स को मंत्री पदों पर पदोन्नत करने की प्लानिंग कर रहे हैं. इसमें कई मंत्रियों के पोर्टफोलियो भी बदले जा सकते हैं.
पूर्व वित्तमंत्री ने इस्तीफे के बाद सरकार में मची उथल-पुथल
कनाडा की पूर्व वित्तमंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड के चौंकाने वाले इस्तीफे के बाद लिबरल सरकार में उथल-पुथल का माहौल है. कई मंत्री प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की नीतियों को लेकर निराश हैं तो कई यह बात भी कह चुके हैं कि वो अभी देश में आम चुनाव नहीं चाहते हैं.
सबसे बड़ी बात यह कि लिबरल पार्टी को बाहर से समर्थन कर रही एनडीपी इस रिशफल को कैसे लेगी? क्योंकि NDP चीफ जगमीत सिंह कह चुके हैं कि अब ट्रूडो को जाना होगा. अगर एनडीपी समर्थन वापस लेती है तो ट्रुडो सरकार अल्पमत में आ जाएगी. वैसे कनाडा में आम चुनाव अक्टूबर 2025 में होने हैं.
चुनौतियों से घिरी हुई है जस्टिन ट्रूडो की सरकार
उल्लेखनीय है कि कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की सरकार काफी समय से चारो ओर से चुनौतियों से घिरी हुई है. जहां एक ओर कनाडा के भारत के साथ संबंधों में काफी उतार-चढ़ाव और विरोध देखने को मिल रहा है. वहीं अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जस्टिन ट्रूडो को कनाडा की सीमा के जरिए अमेरिका में अवैध प्रवासियों और ड्रग्स की समस्या को लेकर टैक्स में बढ़ोत्तरी की चेतावनी दी गई है.
जिसके समाधान के लिए जस्टिन ट्रूडो कई बार डोनाल्ड ट्रंप के साथ मुलाकात भी कर चुके हैं. जबकि अब कनाडा में जस्टिन ट्रूडो की सरकार में हीं काफी उथल-पुथल मची है. अगर ट्रूडो की सरकार को बाहर से समर्थन दे रहे NDP ने अपना समर्थन वापस ले लिया तो जस्टिन ट्रूडो की सरकार देश में आम चुनाव होने के पहले ही अल्पमत में आ जाएगी.
यह भी पढे़ेंः कनाडा में रहने वाले भारतीयों की लगी लॉटरी! जस्टिन ट्रूडो की इस फैसले से मिल सकती स्थायी नागरिकता
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News