Canada Prime Minister : कनाडा में जस्टिन ट्रूडो के प्रधानमंत्री पद छोड़ने के बाद अब देश नए प्रधानमंत्री के इंतजार में है. सत्तारूढ़ लिबरल पार्टी ने अपने नए नेता के चुनाव के लिए 9 मार्च को नेशनल काउंसिल की बैठक बुलाई है, जिसमें वह अपने नए नेता का चुनाव करेगी. पार्टी का नया नेता ही देश का अगला प्रधानमंत्री बनेगा. बता दें कि देश के नए प्रधानमंत्री के लिए भारतीय मूल के 2 नेताओं समेत कई अन्य नेता भी दावा ठोक रहे हैं.
प्रधानमंत्री बनने के लिए जेब करनी होगी ढीली
हालांकि कनाडा में नए प्रधानमंत्री बनने की चाह रखने वालों को यह कोशिश पिछली बार की तुलना में इस बार ज्यादा महंगी पड़ेगी. इसके लिए उन्हें अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी. पार्टी के सूत्रों ने बताया कि लिबरल पार्टी पीएम के संभावित उम्मीदवारों के लिए एंट्री फीस बढ़ाने जा रही है. पिछली बार यह फीस 75,000 डॉलर रखी गई थी. जो अब 350,000 डॉलर होने जा रही है, जो भारतीय रुपये में 3 करोड़ रुपये होगी.
23 जनवरी तक चुनाव लड़ने की मंशा का करें ऐलान
पार्टी ने कहा कि पीएम पद के इच्छुक नेताओं को 23 जनवरी तक चुनाव लड़ने की अपनी मंशा का ऐलान करना होगा और एंट्री फीस चुकानी होगी. इसके बाद लोग 27 जनवरी तक पार्टी नेतृत्व की रेस में होने वाली वोटिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.
दावेदारी के पहले नियमों का इंतजार
कनाडा के पीएम पद के लिए भारतीय मूल के 2 नेता रेस में शामिल हो सकते हैं. भारतीय मूल की अनीता आनंद के बाद अब सांसद चंद्र आर्य ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. चंद्र आर्य पार्टी के नेता है और ओटावा से 2 बार सांसद बने हुए हैं.
इनके अलावा विदेश मंत्री मेलानी जोली, इनोवेशन मंत्री फ्रांकोइस-फिलिप शैम्पेन, नेचुरल रिसोर्सेज मंत्री जोनाथन विल्किंसन और रोजगार मंत्री स्टीवन मैककिनन सहित कई कैबिनेट मंत्रियों ने कहा कि वे पीएम पद की रेस में शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं, लेकिन वे पहले इससे संबंधित नियम देखना चाहते हैं.
इनके अलावा पूर्व सेंट्रल बैंकर मार्क कार्नी, पूर्व वित्त मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड, पूर्व बीसी प्रीमियर क्रिस्टी क्लार्क और हाउस लीडर करीना गाउल्ड भी पीएम पद की रेस के लिए अपने मूड बना रहे हैं.
प्रधानमंत्री की उम्मीदवारी के लिए क्या देना होगा इस्तीफा?
हालांकि, पार्टी कार्यकारिणी की ओर से यह नहीं बताया गया कि अगर कोई कैबिनेट मंत्री पीएम पद के लिए दावेदारी करना चाहते हैं तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा देना होगा या नहीं.
यह भी पढे़ंः भारतीय मूल के इस हिंदू शख्स ने कहा- मैं बनना चाहता हूं कनाडा का PM, देश को साहसी फैसले लेने वाले की जरूरत
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News