ट्रूडो के इस्तीफे के बाद ही कनाडा से भारतीयों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! जानिए कौन सा नियम बदला

0
10
ट्रूडो के इस्तीफे के बाद ही कनाडा से भारतीयों के लिए आई बड़ी खुशखबरी! जानिए कौन सा नियम बदला

Canada Open Work Permit for Indians : कनाडा से भारतीयों को बड़ी राहत देने वाली खबर सामने आ रही है. दरअसल, कनाडाई सरकार ने अंतरराष्ट्रीय विद्यार्थियों औऱ कामगारों के जीवनसाथियों के लिए ओपन वर्क परमिट (OWP) के नियमों में बदलाव किया है. कनाडा में यह बदलाव पूर्व प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के इस्तीफे की घोषणा के कुछ दिनों के बाद सामने आई है.

IRCC ओपन वर्क परमिट एलिजिबिलिटी में कर रहा बदलाव

सितंबर 2024 में घोषित किए गए व्यापक उपायों के हिस्से के रूप में इमिग्रेशन, रेफ्यूजी एंड सिटीजनशिप कनाडा (IRCC) अंतरराष्ट्रीय छात्रों और विदेशी कामगारों के परिवार के सदस्यों क लिए ओपन वर्क परमिट एलिजिबीलिटी में बदलाव कर रहा है. इसे लेकर मंगलवार (14 जनवरी, 2025) को सूचना जारी की गई थी.

इन सेक्टरों के लोगों को मिलेगा लाभ

कनाडा के इस बदलाव से नेचुरल एंड अप्लाइड साइंसेज, कंस्ट्रक्शन, हेल्थ केयर, नेचुरल रिसोर्सेज, शिक्षा, खेल और मिलिट्री सेक्टर और श्रम की कमी वाले अन्य सभी सेक्टरों में काम कर रहे भारतीय छात्रों और कामगारों को लाभ पहुंचने की बात कही जा रही है. IRCC की ओर से जारी किए गए सूचना में यह सुझाव दिया गया कि इस बदलाव के तहत पात्र अंतरराष्ट्रीय छात्रों और विदेशी कामगारों के जीवनसाथी 21 जनवरी, 2025 से OWP के लिए आदेवन कर पाएंगे.

OWP के आवेदन करने के लिए ये चीजें है आवश्यक

उल्लेखनीय है कि अंतरराष्ट्रीय छात्रों के जीवनसाथियों को फैमिली ओपन वर्क परमिट के विशेष मानदंडों के आधार पर दिया जाएगा. जिसका निर्धारण उन अध्ययन कार्यक्रमों की अवधि के आधार पर किया जाएगा जिनमें छात्र नामांकित है या फिर उन उच्च मांग वाले जॉब सेक्टरों के आधार पर किया जाएगा, जिनमें वह व्यक्ति कार्यरत हैं. नोटिस में यह भी कहा गया, “इसके अलावा विदेशी कामगार के पास उस समय वर्क परमिट पर कम से कम 16 महीने शेष होने चाहिए, जब व्यक्ति का जीवनसाथी OWP के लिए आवेदन करे.”

इसके अलावा कनाडाई सरकार ने कनाडा में कार्यरत लोगों के आश्रित बच्चों के लिए सख्त पात्रता नियम लागू करेगी, जो कि अब फैमिली OWP के लिए पात्र नहीं होंगे.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here