गहरे आर्थिक संकट में फंसा कनाडा, 25% पैरेंट्स बच्चों को खाना खिलाने के लिए अपने भोजन में कर रहे

Must Read

Canada Affordability Crisis: जस्टिन ट्रूडो के नेतृत्व में कनाडा की स्थिति दिनों दिन खराब होती जा रही है. यहां के लोग बेरोजगारी, मुद्रास्फीति और आर्थिक संकट से परेशान हैं. स्थिति की गंभीरता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि यहां के 25% माता-पिता अपने बच्चों को पर्याप्त भोजन उपलब्ध कराने के लिए अपने खाने में कटौती कर रहे हैं.

एक नन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन की रिपोर्ट में कई और चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. 21 नवंबर 2024 को जारी साल्वेशन आर्मी की रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि सर्वेक्षण में शामिल 90% से अधिक लोगों ने कहा कि उन्होंने अन्य वित्तीय प्राथमिकताओं के लिए पैसे बचाने के लिए किराने के सामान पर खर्च कम कर दिया है.

अपनी जरूरतों से समझौता कर रहे पैरेंट्स

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो की ओर से आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी में छूट देने की उम्मीद है. ऐसा इसलिए है क्योंकि कनाडा सामर्थ्य संकट (affordability crisis) का सामना कर रहा है, जिसके कारण माता-पिता अपने वित्तीय दायित्वों का ध्यान रखने के लिए अपने भोजन या आवश्यक जरूरतों से समझौता कर रहे हैं.

फूड बैंकों में खाद्य पदार्थों की कमी

यह ऐसे समय में है जब कनाडा में फूड बैंकों को भी खाद्य पदार्थों की कमी का सामना करना पड़ रहा है और उनमें से कुछ ने अंतरराष्ट्रीय छात्रों को वापस भेजने का फैसला किया है, जिनमें भारतीय भी शामिल हैं. यह सब तब हो रहा है जब कनाडा में अगले साल आम चुनाव होने वाले हैं. दूसरी तरफ संकट इतना गहरा है कि कई लोगों के लिए कुछ आवश्यक वस्तुओं पर समझौता किए बिना गुजारा करना मुश्किल हो गया है.

आर्थिक संकट से गुजर रहा है कनाडा

बता दें कि कनाडा एक गहरे आर्थिक संकट से गुजर रहा है. यहां के 90% परिवारों ने किराने के खर्च में कटौती की है. वास्तविकता ये है कि कई कनाडाई लोगों को अपने लिए, अपने बच्चों और अपने परिवार के सदस्यों के लिए अपनी दैनिक बुनियादी जरूरतों को पूरा करने में परेशानी हो रही है. सर्वेक्षण में 24% माता-पिता ने कहा कि उन्होंने अपने बच्चों को खिलाने के लिए अपने भोजन की खपत कम कर दी है. 90% से अधिक लोगों ने कहा कि उन्होंने अन्य वित्तीय प्राथमिकताओं के लिए पैसे बचाने के लिए अपने किराने के बिलों में कटौती की है. कई लोग कम पौष्टिक भोजन खरीद रहे हैं क्योंकि यह सस्ता है.

मालदीव ने फिर चली भारतीयों के खिलाफ गंदी चाल, जानिए किनके डिटेल्स सार्वजनिक करने के निर्देश दिए

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -