Canada Imposes Tariffs On US Auto Imports: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा हाल ही में लगाए गए पारस्परिक टैरिफ पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कनाडा ने गुरुवार को घोषणा की कि वह कुछ अमेरिकी ऑटो आयातों पर 25% टैरिफ लगाएगा.
एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने पुष्टि की है कि संयुक्त राज्य अमेरिका से आयातित सभी वाहनों पर 25% टैरिफ लगाया जाएगा, जो सीयूएसएमए (CUSMA) के नियमों का पालन नहीं करते हैं. CUSMA का पूरा नाम कनाडा-संयुक्त राज्य अमेरिका-मेक्सिको समझौता है. यह उत्तरी अमेरिका का एक मौजूदा मुक्त व्यापार समझौता है, जो इन तीन देशों के बीच व्यापार को आसान बनाने के लिए बनाया गया है.
कनाडा की जवाबी कार्रवाई
डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के जवाब में कनाडा ने यह कदम उठाया है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापार तनाव बढ़ गया है. प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने कनाडा की इस कार्रवाई को संतुलित और केंद्रित बताया, जिसका मकसद व्यापार में ज्यादा बाधाएं न पैदा करना है. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि कनाडा के नए टैरिफ से कितने वाहन प्रभावित होंगे. कनाडा ने यह फैसला तब लिया, जब कुछ दिन पहले अमेरिका ने विदेशी ऑटो आयात पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा की थी. अमेरिका का दावा है कि इससे घरेलू विनिर्माण को बढ़ावा मिलेगा और हर साल 100 अरब डॉलर का उत्पादन बढ़ेगा.
शुल्कों की घोषणा करते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि इससे अमेरिकी कारखानों में तेजी आएगी और अमेरिका, कनाडा और मैक्सिको तक फैली हास्यास्पद आपूर्ति श्रृंखला खत्म हो जाएगी. ट्रंप का मानना है कि ऑटो आयात शुल्क उनके राष्ट्रपति कार्यकाल की एक अहम नीति है. उन्हें उम्मीद है कि अतिरिक्त लागत से अमेरिका में उत्पादन बढ़ेगा और बजट घाटा कम होगा.
ट्रंप ने लगाए कई देशों पर भारी टैरिफ
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस के रोज गार्डन में एक कार्यक्रम के दौरान कई देशों पर पारस्परिक टैरिफ लगाने का ऐलान किया. ये टैरिफ 10% से 49% तक के हैं. कुछ देशों पर लगाए गए टैरिफ इस प्रकार हैं:
- भारत – 26%
- चीन – 34%
- वियतनाम – 46%
- ब्रिटेन – 10%
- कंबोडिया – 49%
- दक्षिण कोरिया – 25%
ट्रंप ने इस दिन को मुक्ति दिवस (2 अप्रैल) बताया और कहा,”पिछले 50 सालों से अमेरिकी करदाताओं को ठगा जा रहा था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News