Vancouver Car Attack : कनाडा के वैंकूवर शहर में शनिवार (26 अप्रैल) को एक दर्दनाक हादसा हुआ है. वैंकूवर में आयोजित लापू-लापू स्ट्रीट फेस्टिवल के दौरान एक तेज रफ्तार एसयूवी कार हजारों लोगों की भीड़ में घुस गई और लोगों को कुचलते हुए निकल गई. यह हादसा काफी भयनाक था. इस भयानक हादसे के बाद हर तरफ से सिर्फ लोगों की चीख-पुकार सुनाई दे रही थी. इस दुर्घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर खूब वायरल हो रहे हैं. एसयूवी कार के भीड़ में घुसने के कारण कई लोगों की कुचलने से मौत हो गई और भारी संख्या में लोग घायल भी हुए हैं.
यह दर्दनाक हादसा शनिवार (26 अप्रैल) की शाम में वैंकूवर के ईस्ट 41वें एवेन्यू और फ्रेजर स्ट्रीट के पास फिलिपिनो समुदाय के दूसरे सालाना फेस्टिवल के दौरान हुआ. पुलिस ने एसयूवी कार के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है.
सोशल मीडिया में वायरल हो रहा हादसे का वीडियो
वैंकूवर में हुए इस भयानक हादसे के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कई वीडियो शेयर किए जा रहे है, जो काफी विचलित करने वाले हैं. इन वीडियोज में हादसे के बाद इमरजेंसी रेस्पॉन्डर टीम को पीड़ित लोगों की मदद करते हुए देखा जा सकता है. वहीं. एक वीडियो में इस भयानक हादसे के बाद घटनास्थल पर दुर्घटनाग्रस्त एसयूवी कार को भी देखा जा सकता है. जिसके आगे का हिस्सा का बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है.
Additional footage from the scene of the incident at the Lapu Lapu Festival in Vancouver, Canada, in which an individual drove through a crowd of festivalgoers on a closed-off street, with reports right now suggesting 5-10 fatalities and well over a dozen injuries. The suspect is… pic.twitter.com/WNfYp9mXDh
— OSINTdefender (@sentdefender) April 27, 2025
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने जताया दुख
कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने वैंकूवर में हुए दर्दनाक हादसे के बाद दुख जताया है. उन्होंने पीड़ित परिवारों और फिलिपिनो कनाडाई समुदाय के लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की. इस लेकर प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया.
प्रधानमंत्री ने अपने पोस्ट में कहा, “आज शाम वैंकूवर में लापू लापू फेस्टिवल के दौरान हुए भयानक हादसे के बारे में सुनकर मैं स्तब्ध हूं. मैं इस दुर्घटना में मारे गए और घायल लोगों, फिलिपिनो कनाडाई समुदाय और वैंकूवर के सभी लोगों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करत हूं. हम सभी इस दुख की घड़ी में आपके साथ खड़े हैं.”
I am devastated to hear about the horrific events at the Lapu Lapu festival in Vancouver earlier this evening.
I offer my deepest condolences to the loved ones of those killed and injured, to the Filipino Canadian community, and to everyone in Vancouver. We are all mourning with…
— Mark Carney (@MarkJCarney) April 27, 2025
प्रधानमंत्री मार्क कार्नी ने इस दौरान हादसे के बाद फर्स्ट रेस्पॉन्डर्स की त्वरित प्रतिक्रिया की भी सराहना की और उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया है कि सरकार इस मामले में अपनी बारीक नजर बनाए हुए हैं.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News