इस देश के प्रधानमंत्री के घर में लगी भीषण आग, जानें कैसे हैं हालात

Must Read

UK PM House Fire: लंदन में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री सर कीर स्टार्मर के घर में आग लगने की घटना सामने आई है. यह आग सोमवार (12 मई 2025) तड़के उनके निवास पर लगी. घटना के बाद मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड और पुलिस अधिकारियों ने आग पर काबू पाया. पुलिस ने अब इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि आग लगने के कारणों को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है. 

इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. जुलाई में पदभार ग्रहण करने के बाद से स्टार्मर प्रधानमंत्री के आधिकारिक डाउनिंग स्ट्रीट निवास में रह रहे हैं और पड़ोस में मौजूद अपने पारिवारिक घर को किराए पर दिया है. पुलिस बल ने कहा कि आग की जांच की जा रही है और पूछताछ जारी रहने तक घेराबंदी की गई है. सोमवार को घर के बाहर पुलिस टीम की घेराबंदी दिखाई दी.

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने जारी किया बयान

मेट्रोपॉलिटन पुलिस ने बयान जारी करते हुए बताया कि 12 मई को सुबह 1.35 बजे लंदन फायर ब्रिगेड ने पुलिस को आग लगने की सूचना दी गई. इसके बाद अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे, जिसे आधे घंटे में काबू में ले लिया गया. एहतियात के तौर पर इसकी जांच अब मेट पुलिस की आतंकवाद निरोधी कमान (Counter Terrorism Command) करेगी. ऐसा प्रधानमंत्री के पूर्व हाई-प्रोफाइल संपर्क और सार्वजनिक पद को ध्यान में रखते हुए किया गया. 

देश के 58वें प्रधानमंत्री हैं कीर स्टार्मर

लेबर पार्टी के कीर स्टार्मर ने भारतीय मूल के ऋषि सुनक को चुनाव में करारी शिकस्त देकर देश के 58वें प्रधानमंत्री बने थे. उनकी पार्टी को संसद की 650 में से 410 सीटें मिली हैं.कीर स्टार्मर की पर्सनालिटी सुनक से एकदम अलग है. भारतीय मूल के सुनक जहां खुद को एक धार्मिक व्यक्ति बताते हैं, वहीं दूसरी तरफ स्टार्मर भगवान में यकीन नहीं करते. इसके अलावा वह सुनक की तरह अरबपति भी नहीं हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -