ठंड ने जाते-जाते दुनिया में बिगाड़ा मौसम, ब्रिटेन में बर्फीले तूफान की चेतावनी, अमेरिका में 9 लोगों की मौत

0
9
ठंड ने जाते-जाते दुनिया में बिगाड़ा मौसम, ब्रिटेन में बर्फीले तूफान की चेतावनी, अमेरिका में 9 लोगों की मौत

Agency:News18Hindi

Last Updated:February 17, 2025, 09:03 IST

Weather News: मौसम विभाग ने ब्रिटेन में बारिश और बर्फ की चेतावनी दी है, खासकर पूर्वी एंग्लिया और लिंकनशायर में. स्कॉटलैंड में अगले हफ्ते ठंड जारी रहेगी. तापमान माइनस 6.6°C तक गिरा लेकिन हफ्ते के मध्य में 13-14°…और पढ़ें

ब्रिटेन और अमेरिका में ठंड का कहर देखा जा रहा है. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • ब्रिटेन में बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी
  • अमेरिका में ठंड से 9 लोगों की मौत हुई
  • स्कॉटलैंड में अगले हफ्ते ठंड जारी रहेगी

लंदन: ब्रिटेन में इस समय मौसम ने तबाही मचा रखी है. ब्रिटिश मौसम विभाग ने ब्रिटेनवासियों को सावधान रहने की चेतावनी दी है, क्योंकि इस वीकेंड तक बारिश और बर्फबारी जारी रहने का अनुमान है. पिछले सप्ताह ब्रिटेन के ज्यादातर हिस्सों में ‘एंटीसाइक्लोनिक ग्लूम’ यानी उच्च दबाव के कारण धुंधला मौसम देखा गया है. इस कारण आसमान में बादल छाए हुए हैं और कुछ क्षेत्रों में एक हफ्ते से ज्यादा समय से धूप नहीं निकली है. आज शाम पूर्वी एंग्लिया के कुछ हिस्सों में बारिश कई बार बर्फ में बदलने की संभावना है. अगले सप्ताह की शुरुआत में स्कॉटलैंड में भी बर्फबारी हो सकती है.

मौसम विभाग ने एक पोस्ट में कहा,’आज शाम पूर्वी एंग्लिया के कुछ हिस्सों में बारिश कई बार बर्फ में बदल सकती है. यदि आप यात्रा की योजना बना रहे हैं तो सावधानी बरतें.’ ब्रिटिश स्वास्थ्य सुरक्षा एंजेंसी (UKHSA) ने इंग्लैंड के उत्तर पूर्वी हिस्सों, यार्कशायर और द हंबर क्षेत्र के लिए ठंड के मौसम की चेतावनी जारी की है. उत्तरी स्कॉटलैंड के हाइलैंड क्षेत्र में अल्टनाहारा में कल रात तापमान माइनस 6.6 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया. हालांकि इस सप्ताह में तापमान 13-14 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ने की उम्मीद है. सोमवार को कई इलाकों में धूप निकल सकती है.

बिना धूप के गुजर सकते हैं दिन
स्काई न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक मौसम कार्यालय के मौसम विज्ञानी टॉम मॉर्गन ने कहा, कुछ क्षेत्रों में धूप के बिना 10 दिन गुजर सकते हैं, जो ‘रिकॉर्ड तोड़ने के करीब’ है. हालाँकि, तापमान के सभी रिकॉर्ड तोड़ने की संभावना बेहद कम है. वाउट्रे ने कहा कि फरवरी का उच्चतम तापमान 2019 में केव गार्डन में 21.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. मौसम विभाग की ओर से 21 फरवरी से 2 मार्च के बीच मौसम पूर्वानुमान अभी तक बर्फबारी के बारे में कुछ भी नहीं कहता है.

अमेरिका में ठंड से 9 लोगों की मौत
अमेरिका में कड़ाके की सर्दी के कारण कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई है. मारे गये लोगों में से आठ लोग केंटकी के रहने वाले थे और इनकी मौत भारी बारिश, के कारण नदियों के उफान पर होने और सड़कों पर पानी भर जाने के कारण हुई. केंटकी के गवर्नर एंडी बेशियर ने रविवार को कहा कि बाढ़ में फंसे सैकड़ों लोगों को बाहर निकाला जाना है. बेशियर ने बताया कि कई मौतें कारों के पानी में फंस जाने के कारण हुईं, जिनमें एक मां और उसका सात वर्षीय बच्चा भी शामिल है. उन्होंने कहा, ‘इसलिए दोस्तों, अभी सड़कों पर न निकलें और सुरक्षित रहें.’ बेशियर ने कहा, ‘यह खोज और बचाव का चरण है तथा मुझे उन सभी केंटकी के लोगों पर बहुत गर्व है, जो अपनी जान जोखिम में डालकर काम कर रहे हैं.’

(एजेंसी इनपुट के साथ।)

homeworld

ठंड ने जाते-जाते दुनिया में बिगाड़ा मौसम, ब्रिटेन में बर्फीले तूफान की चेतावनी

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here