भारत ने नकली जेट से जैसे पाकिस्तान को दिया चकमा, वैसे ही हिटलर भी बना था बेवकूफ, एक लाश के कारण हारा था युद्ध

Must Read

Last Updated:May 18, 2025, 12:46 IST

India Dummy Plane: भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में डमी फाइटर जेट्स से पाकिस्तानी सेना को चकमा दिया. यह रणनीति दूसरे विश्व युद्ध में ब्रिटिश खुफिया एजेंटों द्वारा हिटलर को धोखा देने जैसी थी.

भारत ने जैसे पाकिस्तान को बेवकूफ बनाया वैसे ही हिटलर को चकमा दिया गया था. (Reuters)

हाइलाइट्स

  • भारतीय वायुसेना ने डमी जेट्स से पाक सेना को चकमा दिया
  • ऑपरेशन सिंदूर में बिना पायलट वाले विमान का इस्तेमाल हुआ
  • डिकॉय विमानों ने पाकिस्तानी रडार और मिसाइल प्रणालियों को सक्रिय किया

लंदन: भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि युद्ध के मैदान में न केवल वह ताकत में आगे है, बल्कि चतुराई में भी वह एकदम टॉप पर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में भारतीय वायुसेना (IAF) ने डमी फाइटर जेट्स का इस्तेमाल कर पाकिस्तानी सेना को उसी तरह बेवकूफ बनाया, जैसे दूसरे विश्व युद्ध में ब्रिटिश खुफिया एजेंटों ने हिटलर को चकमा दिया था. बिना पायलट वाले विमान का इस्तेमाल भारत ने किया. ये विमान इस तरह डिजाइन किए गए थे कि वे पाकिस्तानी रडार पर असली भारतीय वायुसेना (IAF) के फाइटर जेट्स जैसे दिखाई दें. इन डिकॉय विमानों को भेजकर भारत ने पाकिस्तान के एयर डिफेंस को सक्रिय करवाया, जिससे उनकी रडार और मिसाइल प्रणालियों को बेवजह हमला करना पड़ा. इससे उनकी लोकेशन भी पता चल गई. लेकिन युद्ध में ऐसी रणनीति लंबे समय से इस्तेमाल हो रही है. आज जिस तरह शहबाज शरीफ और असीम मुनीर की सेना बेवकूफ बनी है, वैसी ही हिटलर की आर्मी को भी चकमा दिया गया था.

हिटलर को ऐसे बनाया गया बेवकूफ

हिटलर जैसा तानाशाह भी युद्ध में चालाकी से बेवकूफ बना दिया गया था. दूसरे विश्व युद्ध में, ब्रिटिश खुफिया एजेंटों ने ‘ऑपरेशन मिन्समीट’ के तहत एक ऐसी चाल चली, जो इतिहास में हमेशा याद की जाएगी. लंदन के एक सुनसान गोदाम में ग्लाइंडर माइकल नामक बेघर व्यक्ति की लाश मिली, जिसने चूहा मारने की दवा खाकर आत्महत्या की थी. लेकिन ब्रिटिश खुफिया अधिकारियों चार्ल्स चोलमॉन्डली और इवेन मॉन्टेग ने इस मौके को युद्ध का सबसे बेहतरीन हथियार बना दिया. उन्होंने माइकल को ‘मेजर विलियम मार्टिन’ नामक एक काल्पनिक ब्रिटिश अधिकारी में बदल दिया.

हिटलर को ब्रिटिश सेना ने बनाया था बेवकूफ. (AI Image)

महीनों की मेहनत से उन्होंने मार्टिन की पूरी जिंदगी गढ़ी, पहचान पत्र, थिएटर टिकट, मंगेतर का प्रेम पत्र, और सबसे महत्वपूर्ण, एक ‘गुप्त’ पत्र जिसमें ग्रीस पर मित्र राष्ट्रों के आक्रमण की झूठी योजना थी. हकीकत में, मित्र राष्ट्र सिसिली पर हमला करने वाले थे. इस लाश को स्पेन के हुएल्वा तट पर ऐसे छोड़ा गया, जिससे वह ‘दुर्घटना’ लगे. एक मछुआरे ने इसे खोजा. स्पेन युद्ध में तटस्थ था, लेकिन नाजी जासूसों का अड्डा था. ऐसे में ब्रिटिश चाल के लिए यह सही जगह थी. नाजी जासूस अडोल्फ क्लॉस ने दस्तावेजों की तस्वीरें हिटलर तक पहुंचाईं. हिटलर ने इसे सच मानकर 90,000 सैनिकों की पैंजर डिवीजन ग्रीस भेज दिया.

ब्रिटिश सेना ने हिटलर को दिया था बड़ा झटका. (AI Image)

एक लाश ने हिटलर को दी मात

जब मित्र राष्ट्रों ने सिसिली पर धावा बोला, नाजियों की रक्षा चरमरा गई. सिसिली की जीत ने युद्ध का रुख पलट दिया. खुफिया अधिकारी मॉन्टेग ने तत्कालीन ब्रिटिश पीएम चर्चिल को संदेश भेजा- ‘मिन्समीट को हुक, लाइन और सिंकर के साथ निगल लिया गया.’ एक बेघर व्यक्ति की लाश ने हिटलर को मात दे दी. हिटलर यह मानकर चल रहा था कि उसे खुफिया जानकारी हाथ लग गई है और यहीं से वह ब्रिटिश आर्मी के जाल में फंस गया.

रूस भी दुश्मन को धोखा देने में माहिर

रूस-यूक्रेन युद्ध में भी डिकॉय का इस्तेमाल बड़े पैमाने पर हो रहा है. ओपन-सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) के मुताबिक, रूस ने अपने सुदूर पूर्वी क्षेत्र में S-300 और S-400 वायु रक्षा प्रणालियों के डिकॉय तैनात किए हैं. ये डिकॉय असली मिसाइल सिस्टम की आवाजाही को छिपाने के लिए हैं. जापानी OSINT विश्लेषक AS-22 के अनुसार, रूस ने इन डिकॉय को इतनी चतुराई से बनाया है कि वे रडार पर असली सिस्टम जैसे दिखते हैं. हालांकि, कई डिकॉय अधूरे हैं. उनमें रडार की कमी है या उनका आकार सही नहीं है. सैटेलाइट तस्वीरों में लगेगा कि यह S-400 हैं, लेकिन असल में वह गुब्बारे होते हैं, जिनका आकार हथियार जैसा होता है.

authorimg

Yogendra Mishra

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने…और पढ़ें

योगेंद्र मिश्र ने इलाहाबाद यूनिवर्सिटी से जर्नलिज्म में ग्रेजुएशन किया है. 2017 से वह मीडिया में जुड़े हुए हैं. न्यूज नेशन, टीवी 9 भारतवर्ष और नवभारत टाइम्स में अपनी सेवाएं देने के बाद अब News18 हिंदी के इंटरने… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homeworld

भारत ने जैसे पाकिस्तान को दिया चकमा, वैसे ही हिटलर भी बना था बेवकूफ, जानें खेल

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -