परमाणु हथियारों वाला पहला इस्लामिक राष्ट्र बन सकता है ब्रिटेन! इस पूर्व मंत्री का बड़ा दावा

Must Read

Britain Ex-Minister Suella Braverman: हाल ही में वॉशिंगटन डीसी में राइट-विंग थिंक टैंक, हेरिटेज फाउंडेशन के कार्यक्रम में दिए अपने एक भाषण में ब्रिटेन की पूर्व गृह मंत्री सुएला ब्रेवरमैन ने कहा, “यूके जल्द ही MAGA (Make America Great Again) का अपना संस्करण लेकर आ सकता है.” पूर्व मंत्री ने ब्रिटेन के लोगों से “Make Britain Great Again” कहने की अपील की है.

मुस्लिम कट्टरपंथवाद के हाथों में जा सकता है ब्रिटेन सुएला

वहीं, उन्होंने दुनिया और ब्रिटेन को चेतावनी दी कि ब्रिटेन “मुस्लिम कट्टरपंथवाद” के हाथों में जा सकता है और अगले दो दशकों में यह ईरान के जैसा पश्चिम का दुश्मन बन सकता है. वहीं, इस दौरान उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की जमकर तारीफ की और कहा कि उनकी जीत से पश्चिम के प्रोग्रेसिव सोच का पतन होगा.

विवादों से रहा है पुराना नाता

उल्लेखनीय है कि सुएला ब्रेवरमैन यूके की कंजर्वेटिव पार्टी की सबसे कट्टर लोगों में एक है. पूर्व गृह मंत्री पहले कई ऐसे बयान दे चुकी है जो कि खासा विवादों में रहा था. ब्रेवरमैन ने एक बार कहा था कि उनका सपना के अप्रवासियों को रवांडा भेज दिया जाए या कुछ लोगों के लिए सड़कों पर रहने उनकी अपनी पसंद होती है. जिसके बाद साल 2023 में तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने ब्रेवरमैन को मंत्री पद हटा दिया था.

वहीं, अब अपने हाल में दिए भाषण में ब्रेवरमैन ने यूके में लेवर पार्टी की सरकार को लेकर अपनी असहमति जाहिर की है और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस का समर्थन किया.

‘यूके हो सकता है अमेरिका के लिए खतरा’

लंदन इकोनॉमिक रिपोर्ट के मुताबिक ब्रेवरमैन ने कहा, “अमेरिका के उपराष्ट्रपति जे.डी. वेंस ने नेशनल कंजरवेटिज्म कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यूके ऐसा पहला इस्लामिक देश होगा, जिसके पास परमाणु हथियार होंगे. मैं गर्मियों में वहां बोल रही थी और मुझे नहीं लगता कि वे मजाक कर रहे थे.”  वहीं, उन्होंने यह भी कहा कि अगले दो दशकों में चीन या रूस नहीं, बल्कि ब्रिटेन अमेरिका के सबसे बड़ा खतरा हो सकता है. जिसके लिए ब्रेवरमैन ने यूके के टूटे हुए नेतृत्व को दोषी बताया.

यह भी पढे़ंः पूर्वी लेबनान में एयर स्ट्राइक में दो लोगों की मौत, इजरायल ने रात भर बरसाए थे बम

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -