ट्रंप ने BRICS में शामिल देशों को दी एक्स्ट्रा टैरिफ की धमकी, क्या भारत पर भी बढ़ाएंगे टैक्स?

Must Read

Donald Trump Tariff On BRICS: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ब्रिक्स देशों के सदस्यों को चेतावनी दी है. उन्होंने कहा कि वह किसी भी ऐसी नीति का समर्थन करने वाले देशों पर अतिरिक्त टैरिफ लगाएंगे, जो अमेरिका विरोधी होगा. उनके मुताबिक, अमेरिका का विरोध करने पर ब्रिक्स देशों के सदस्यों पर अतिरिक्त 10 फीसदी की टैरिफ लगाएंगे. ट्रंप का यह बयान ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में ईरान पर अमेरिका और इजरायल के हमलों की निंदा के बाद आया है.

ब्राजील में आयोजित ब्रिक्स 2025 शिखर सम्मेलन में, 10 सदस्य देशों – ब्राजील, चीन, मिस्र, इथियोपिया, भारत, इंडोनेशिया, ईरान, रूसी संघ, दक्षिण अफ्रीका, संयुक्त अरब अमीरात ने ईरानी परमाणु और सैन्य सुविधाओं पर अमेरिकी-इजरायल हमलों की निंदा की और हमलों को अवैध बताया. इसके अलावा, ब्राजील शिखर सम्मेलन में भारतीय प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने वैश्विक दक्षिण में हमलों के मामले में आतंकवाद के प्रति दोहरे मानदंड को उजागर किया.

ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में पहलगाम हमले का जिक्र

ब्रिक्स देशों की संयुक्त घोषणा में जम्मू और कश्मीर में पहलगाम हमले की निंदा की गई, ब्रिक्स देशों ने आतंकवादियों की सीमा पार आवाजाही, आतंकवाद के वित्तपोषण और सुरक्षित ठिकानों का मुकाबला करने का आह्वान किया. बयान में कहा गया, “हम आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता सुनिश्चित करने और आतंकवाद का मुकाबला करने में दोहरे मानदंडों को अस्वीकार करने का आग्रह करते है. 

इसके अलावा संयुक्त घोषणापत्र में अमेरिका का नाम लिए बिना टैरिफ में की गई अंधाधुंध बढ़ोतरी की आलोचना की गई और कहा गया कि इस तरह के उपायों से वैश्विक व्यापार कमजोर होने और वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं में बाधा उत्पन्न होने का खतरा है. बता दें कि अमेरिका ने चीन और भारत पर भारी-भरकम टैरिफ लगाने की घोषणा पहले ही कर चुका है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/brics-countries-condemned-anti-american-measures-donald-trump-has-warned-of-imposing-an-additional-10-percent-tariff-2974998

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -