Last Updated:January 28, 2025, 16:24 IST
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड के अवैध प्रावासियों पर कानून बनाने की घोषणा पर हॉलीवुड एक्ट्रेस ने आपत्ति जताई. वह इसकी आलोचना कर रही हैं. उन्होंने अपने लोगों के सपोर्ट में एक वीडियो जारी किया, जिसमें वह बुरी तरह से…और पढ़ें
हॉलीवुड एक्ट्रेस का रोने का वीडियो वायरल हो रहा है.
मुंबई. अमेरिका में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रावसियों को देश से निकालने की घोषणा कर दी है. इसके इस बाद से इसे लेकर हंगामा मच रहा है. अमेरिका में सबसे प्रवासी भारतीय हैं. अमेरिका में कई लोग इसका विरोध भी कर रहे हैं. 32 साल की हॉलीवुड एक्ट्रेस और सिंगर सेलेना गोमेज ने इसे अपने लोगों पर हमला बताया है. उन्होंने इच्छा जताई है कि वह अपने लोगों के लिए कुछ करना चाहती हैं. उन्होंने रोते-रोते ये भी वादा किया कि वह अपने लोगों के लिए कुछ करेंगी. उनका रोते हुए वीडियो वायरल हुआ, तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
सेलेना गोमेज ने जो वीडियो डिलीट कर दिया है, वो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वायरल वीडियो में सेलेना काले कपड़ों में दिख रही हैं. वह अपने घर में बैठी हैं और मैसेज रिकॉर्ड कर रही हैं. उन्होंने कहा, “मैं बस यह कहना चाहती हूं कि मुझे बहुत दुख हो रहा है. मेरे लोगों पर हमला हो रहा है. गायज मैं समझ नहीं पा रही हूं.”
सेलेना गोमेज आगे कहती हैं, “मुझे बहुत दुख है, काश मैं कुछ कर पाती लेकिन मैं नहीं कर सकती. मुझे नहीं पता क्या करना है. मैं सब कुछ करने की कोशिश करूंगी, मैं वादा करती हूं.” अपने मैसेज के साथ, उन्होंने के कैप्शन पर ‘आई एम सॉरी’ लिखा और साथ ही मैक्सिको के झंडे वाला इमोजी भी अपने कैप्शन में शामिल किया.
Selena Gomez sobs uncontrollably amid ramped up deportations of illegal aliens:
“I’m so sorry. All my people are getting attacked. The children, I don’t understand. I wish I could do something.”
“My people?” Aren’t you American?
Where was the sobbing over the 100,000 Americans… pic.twitter.com/wvtoeRVQUw
— Charlie Kirk (@charliekirk11) January 27, 2025
global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi
English News