80 प्रवासियों को स्पेन ले जा रही नाव मोरक्को के पास पलटी, 40 से ज्यादा पाकिस्तानियों की मौत

0
9
80 प्रवासियों को स्पेन ले जा रही नाव मोरक्को के पास पलटी, 40 से ज्यादा पाकिस्तानियों की मौत

40 Pakistanis Dead: स्पेन जाने की कोशिश कर रहे 80 प्रवासियों को ले जा रही एक नाव मोरक्को के पास पलट गई, जिसमें 40 से अधिक पाकिस्तानियों की मौत हो गई. अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी. प्रवासी अधिकार समूह ‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ ने कहा कि 50 से ज्यादा प्रवासियों के डूबने की आशंका है.

मोरक्को के अधिकारियों ने एक दिन पहले एक नौका से 36 लोगों को बचाया था, जो दो जनवरी को मॉरिटेनिया से 86 प्रवासियों को लेकर रवाना हुई थी. इन प्रवासियों में 66 पाकिस्तानी भी शामिल थे.

‘वॉकिंग बॉर्डर्स’ की मुख्य कार्य अधिकारी (सीईओ) हेलेना मालेनो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर बताया कि डूबने वालों में से 44 पाकिस्तान के थे.

पाकिस्तान का बयान
पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने घटना पर एक बयान जारी कर बताया कि मोरक्को में उनका दूतावास बचाव कार्यों में सहायता के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में है. इसके अतिरिक्त, मोरक्को में पाकिस्तानी दूतावास से एक टीम को पाकिस्तानी नागरिकों की मदद करने और आवश्यक सहायता प्रदान करने के लिए दखला भेजा गया है.

पाकिस्तान विदेश कार्यालय ने कहा, “रबात (मोरक्को) में हमारे दूतावास ने हमें सूचित किया है कि मॉरिटानिया से पाकिस्तानी नागरिकों सहित 80 यात्रियों को ले जा रही एक नाव, दखला बंदरगाह के पास पलट गई है. कई पाकिस्तानी नागरिक और अन्य लोग जो इस हादसे में बच गए हैं उनको दखला के पास एक शिविर में रखा गया है. हम जल्द मदद पहुंचा रहे हैं.”

पाक पीएम शहबाज शरीफ ने जताया दुख

पीएम शरीफ ने एक्स पर लिखा, “मोरक्को के तट पर एक नाव के पलटने की बेहद परेशान करने वाली खबर आई है. इस नाव में कई पाकिस्तानियों सहित 80 से अधिक यात्री सवार थे, मेरे और पूरे देश के लिए ये सदमे की तरह है.”

उन्होंने कहा,”मैंने विदेश मंत्रालय को मोरक्को में लापता लोगों का पता लगाने, जीवित बचे लोगों को बचाने और इस त्रासदी में अपनी जान गंवाने वाले लोगों के लाशों को वापस लाने के लिए स्थानीय अधिकारियों के साथ बात करने का निर्देश दिया है. साथ ही मैंने निर्देश दिया है कि पाकिस्तान में मानव तस्करों और एजेंटों पर कड़ी कार्रवाई करें जो निर्दोष नागरिकों को इस खतरनाक जाल में फंसाते हैं.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here