पाकिस्तान हमेशा कश्मीर पर नजर गड़ाए बैठा रहता है और वह भारत के खिलाफ साजिश करने से बाज भी नहीं आता है, लेकिन उससे खुद का देश तक नहीं संभल पा रहा है. बलूचिस्तान के लोग लंबे समय से विद्रोह कर रहे हैं. पाकिस्तान में आए दिन प्रदर्शन भी होते रहते हैं. इस बीच बलूच नेशनल मूवमेंट के सचिव काजी दाद मोहम्मद रेहान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बलूचिस्तान कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेगा.
दरअसल बलूच नेशनल मूवमेंट ने ‘ऑपरेशन बाम‘ शुरू करने की घोषणा की. इस ऑपरेशन के जरिए बलूच लड़ाकों ने पाकिस्तान के पंजगुर, सुरब और केच समेत कई इलाकों में अटैक किया. एएनआई की एक खबर के मुताबिक मोहम्मद रेहान ने कहा, ”अगर बलूचिस्तान को आजादी मिली तो वह खुद शासन करने की ताकत रखता है. यह पाकिस्तान के एजेंडे को भी चुनौती देता है, उसका कहना है कि अगर बलूचिस्तान आजाद हुआ तो अराजकता फैल जाएगी. बलूचिस्तान कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं होगा.”
सिर्फ बलूचों का है बलूचिस्तान – रेहान
रेहान ने पाकिस्तानी संसद को लेकर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि हम पाकिस्तानी संसद का बहिष्कार करने वाली पहली पार्टी हैं. रेहान ने कहा कि हम पाकिस्तान के अधीन नहीं रहेंगे. उन्होंने कहा, हमारी जमीन पर अरबों डॉलर खर्च हो रहे हैं, करीब बलूच लोगों के लिए कुछ नहीं हुआ. बलूचिस्तान सिर्फ बलूचों का है.
हाईजैक हो गई थी जाफर एक्सप्रेस
बलूच लिबरेशन फ्रंट के लड़ाके आए दिन पाकिस्तान में वारदातों को अंजाम देते रहते हैं. वे पाकिस्तान सेना को कई बार निशाना बना चुके हैं. हाल ही में दावा किया गया है कि उन्होंने पाकिस्तान में 17 हमले किए हैं. ये सभी हमले सरकारी दफ्तरों और अन्य जगहों पर किए गए हैं. मार्च 2025 में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को हाईजैक कर लिया गया था. इसमें 400 से ज्यादा यात्री सवार थे. बलूच लड़ाकों ने इस हाईजैक के दौरान कुछ पाक सैनिकों को मारने का भी दावा किया था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/bnm-leader-qazi-mohammad-rehan-said-balochistan-never-be-part-of-pakistan-operation-baam-2978811