‘पुलवामा’ जैसे हमले से दहला पाकिस्तान, आत्मघाती हमले में बस के उड़े परखच्चे, 8 की मौत

Must Read

Blast in Balochistan: पाकिस्तान के बलूचिस्तान में शनिवार (4 जनवरी 2025) की शाम को एक चलती बस में बड़ा धमाका हो गया. इस आत्मघाती हमले में एक यात्री वाहन और पुलिस वाहन चपेट में आ गए. समाचार एजेंसी IANS के मुताबिक, बस में हुए ब्लास्ट में 8 सुरक्षाकर्मियों की मौत हुई है. जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. घायलों में ज्यादातर जवान हैं. इस हमले ने भारत में फरवरी 2019 में हुए पुलवामा अटैक की याद दिला दी. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने विस्फोटक से भरी कार से CRPF के काफिले में शामिल वाहन को टक्कर मार दी थी. 

द डॉन की रिपोर्ट के मुताबिक, बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. बलूचिस्तान पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी राबिया तारिक ने कहा कि शुरुआती जानकारी के अनुसार, कराची से तुर्बत जा रही एक बस को न्यू बहमन इलाके में निशाना बनाया गया. 

क्वेटा के SSP का परिवार भी घायल

राबिया तारिक ने कहा कि बड़ी संख्या में सुरक्षा बल और पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे हैं. इलाके की घेराबंदी कर दी गई है. खास बात ये है कि क्वेटा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) जोहैब मोहसिन भी अपने परिवार के साथ तुर्बत जा रहे थे और विस्फोट में फंस गए. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में कहा गया है कि एसएसपी मोहसिन और उनके परिवार के चार लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं.

क्या बोले बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री मीर सरफराज बुगती ने हमले की निंदा करते हुए कहा कि उन्हें इस हमले से गहरा दुख हुआ है. वह बोले, “जो लोग निर्दोष लोगों को निशाना बनाते हैं, वे इंसान कहलाने के लायक नहीं हैं.” उन्होंने कहा कि वे घटना से प्रभावित परिवारों के दुख में शामिल हैं और घायलों के ठीक होने की प्रार्थना करते हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -