इशाक डार ने किया दावा- ‘पाकिस्तानी एयरफोर्स आसमान का राजा’; बीजेपी बोली- गजब बेवकूफ हैं

Must Read

BJP Leaders on Issaq Dar: ऑपरेशन सिंदूर की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान भारत पर लगातार झूठे आरोप लगाया आया है कि भारत ने पाकिस्तानी नागरिकों पर हमला कर दिया और पाकिस्तान की ओर से वायु सेना ने जवाबी कार्रवाई में भारत के कई विमान और डिफेंस सिस्टम को ध्वस्त कर दिया. अब पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने अब पाकिस्तानी संसद में एक और झूठा दावा किया है.

इशाक डार ने संसद में ब्रिटेन के एक प्रतिष्ठित अखबार द टेलीग्राफ की एक झूठी और एडिट की हुई हेडलाइन का हवाला देते हुए हालिया संघर्ष में भारत पर जीत का दावा किया और पाकिस्तानी एयरफोर्स को आसमान का राजा करार दिया. जिसके बाद भाजपा के नेताओं ने पाकिस्तान पर झूठा फैलाने का आरोप लगाते हुए कड़ी आलोचना की है.  

भाजपा नेता ने की पाकिस्तान के झूठे दावे की कड़ी निंदा

भाजपा के नेता राजीव चंद्रशेखर ने पाकिस्तान के झूठे दावे की कड़ी निंदा की. चंद्रशेखर ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “गजब बेवकूफ लोग हैं ये.” इस दौरान भाजपा नेता ने कांग्रेज पार्टी पर भी तंज कसते हुए कहा, “पाकिस्तानी सेना के अलावा सिर्फ राहुल गांधी की कांग्रेस ही एक पार्टी है, जो सिर्फ इसी सोच के साथ काम करती है कि ‘लोग तो बेवकूफ हैं, तो चलो सिर्फ झूठ बोलते हैं.’

भाजपा आईटी सेल प्रमुख ने शेयर किया पोस्ट

वहीं, भाजपा के आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रया दी. उन्होंने कहा, “पाकिस्तान का झूठा प्रोपगेंडा तेजी से फेल हो रहा है. जिस अखबार की फर्जी तस्वीर लगाकर पाकिस्तानी मंत्री ने दावा किया था, उस खबर का फैक्ट चेक भी एक पाकस्तानी मीडिया ने ही करके उसके झूठे दावे को ध्वस्त कर दिया.” अमित ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में इशाक डार पाकिस्तानी संसद में झूठ बोलते हुए नजर आ रहे हैं.

इशाक डार ने क्या दावा किया?

पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने गुरुवार (15 मई) को पाकिस्तान की संसद में वायुसेना की प्रशंसा करते हुए द टेलीग्राफ अखबार के एक फर्जी हेडलाइन का हवाला दिया. पाकिस्तान की संसद को संबोधित करते हुए डार ने कहा, “द टेलीग्राफ लिखता है कि पाकिस्तान एयर फोर्स आसमान की निर्विवाद बादशाह है.”

हालांकि, पाकिस्तान के अखबार डॉन की आई-वेरिफाई पाकिस्तान टीम ने वायरल हो रही इस तस्वीर की जांच की और उसमें कई गड़बड़ियां पाईं. जांच के बाद यह पुष्टि हो गई कि यह दावा पूरी तरह झूठा है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -