Bimstec Summit in Bangkok : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अन्य बिम्सटेक नेताओं के साथ शुक्रवार (4 अप्रैल) को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में छठे बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में भाग लेते हुए विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई.
प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर किया. इस पोस्ट में प्रधानमंत्री ने लिखा, “थाईलैंड के बैंकॉक में आयोजित शिखर सम्मेलन में साथी बिम्सटेक नेताओं के साथ हम विविध क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं. हमारी कोशिशों से लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव आए, ऐसी कामना करता हूं.”
With fellow BIMSTEC leaders at the Summit being held in Bangkok, Thailand. We reaffirm our commitment to boosting cooperation across diverse sectors. May our efforts bring a positive difference in people’s lives. pic.twitter.com/ThfMP2gdpC
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
पीएम मोदी ने म्यांमार के सैन्य शासन के प्रमुख के साथ की द्विपक्षीय वार्ता
इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार के सैन्य शासन के प्रमुख वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की. दोनों नेताओं ने म्यांमार में आए विनाशकारी भूकंप के बाद द्विपक्षीय संबंधों और भारत के समर्थन पर चर्चा की.
प्रधानमंत्री मोदी ने एक्स पर लिखा, “बैंकॉक में बिम्सटेक शिखर सम्मेलन के दौरान म्यांमार के वरिष्ठ जनरल मिन आंग ह्लाइंग से मुलाकात की. एक बार फिर, हाल ही में आए भूकंप के मद्देनजर जान-माल के नुकसान पर संवेदना व्यक्त की. भारत इस कठिन समय में म्यांमार के अपने बहनों और भाइयों की सहायता के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है.”
Met Senior General Min Aung Hlaing of Myanmar on the sidelines of the BIMSTEC Summit in Bangkok. Once again expressed condolences on the loss of lives and damage of property in the wake of the recent earthquake. India is doing whatever is possible to assist our sisters and… pic.twitter.com/Hwwv4VxSpi
— Narendra Modi (@narendramodi) April 4, 2025
म्यांमार में आए 7.7 तीव्रता वाले भूकंप के बाद भारत ‘ऑपरेशन ब्रह्मा’ के तहत मानवीय सहायता पहुंचा रहा है. भूकंप में 3,000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी.
पीएम मोदी ने थाईलैंड के प्रधानमंत्री के साथ की द्विपक्षीय संबंधों पर चर्चा
गुरुवार (3 अप्रैल) को प्रधानमंत्री मोदी ने बैंकॉक के गवर्नमेंट हाउस में थाईलैंड की प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा के साथ द्विपक्षीय वार्ता की थी. दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय संबंधों को रणनीतिक साझेदारी के स्तर तक बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की.
थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बिस्सटेक देशों के नेताओं का किया स्वागत
BIMSTEC शिखर सम्मेलन भारत, बांग्लादेश, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और भूटान के नेताओं को विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के लिए एक साथ लाता है.
थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में आयोजित बिम्सटेक शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री मोदी, नेपाली प्रधानमंत्री के.पी. शर्मा ओली, भूटानी प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, श्रीलंकाई प्रधानमंत्री हरिनी अमरसूर्या, बांग्लादेशी अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मुहम्मद यूनुस और म्यांमार के सैन्य नेता वरिष्ठ जनरल मिन आंग हलिंग के आगमन पर थाईलैंड के प्रधानमंत्री पैतोंगटार्न शिनवात्रा ने उनका स्वागत किया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News