ताइवान में भयंकर भूकंप, 6.4 तीव्रता से हिली धरती, कई मकान ध्वस्त, जानिए ताजा हालात

Must Read

Taiwan earthquake: ताइवान के दक्षिणी हिस्से में सोमवार (20 जनवरी) की रात6.4 तीव्रता के भूकंप ने लोगों को हिला कर रख दिया. अमेरिकी भूगर्भिक सर्वेक्षण विभाग (USGS) के अनुसार, भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार देर रात 12:17 बजे महसूस किए गए. भूकंप का केंद्र युजिंग से 12 किलोमीटर उत्तर में स्थित था. इस घटना में 15 लोग मामूली रूप से घायल हुए हैं और बचावकर्मी क्षति का आकलन कर रहे हैं.

ताइवान के फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट के मुताबिक, भूकंप से प्रभावित 15 लोगों को चोट आई है, जिसकी वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें ताइनान शहर के नानक्सी जिले में एक मकान के मलबे से निकाले गए छह लोग भी शामिल हैं, जिनमें एक बच्चा भी है. वहीं भूकंप की झटके की वजह से झूवेई पुल के क्षतिग्रस्त होने की भी सूचना मिली है.

 भूकंपों के प्रति संवेदनशील क्षेत्र
ताइवान प्रशांत महासागर के रिंग ऑफ फायर पर स्थित है, जो इसे भूकंप के प्रति अत्यधिक संवेदनशील बनाता है. यह क्षेत्र दो टेक्टोनिक प्लेटों के बीच स्थित है, जिससे यहां अक्सर भूकंप आते रहते हैं. 2016 में आए भूकंप में 100 से अधिक लोगों की जान गई थी, जबकि 1999 में 7.3 तीव्रता के भूकंप ने 2,000 से अधिक लोगों की जान ली थी.

ताइवान में भूकंप
ताइवान में भूकंप एक बार फिर से इस क्षेत्र की भूकंपीय संवेदनशीलता की याद दिलाता है. प्रशासन की तरफ से रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और प्रभावित लोगों को जरूरी सहायता दी जा रही है. इस भूकंप ने ताइवान के बुनियादी ढांचे और नागरिक सुरक्षा पर नए सिरे से विचार करने की आवश्यकता को रेखांकित किया है.

तिब्बत में भूकंप के जोरदार झटके
वहीं बीते 7 जनवरी को तिब्बत में आए भूकंप के जोरदार झटके की वजह से कम से कम 126 लोगों की मौत हो गई थी. चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार इस भयानक भूकंप में कम से कम 200 लोग घायल भी हुए थे. अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र चीन के तिब्बत में था जहां पर 7.1 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए थे.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -