अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जो बाइडन ने अपने कार्यकाल के अंतिम क्षणों में अपने पूरे को परिवार को क्षमादान देने का आदेश पारित कर दिया है. इस आदेश के तहत अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति के परिवार के 5 सदस्यों की ओर से पिछले 11 साल में किए गए किसी भी गैर हिंसक अपराध की ना ही उन्हें सजा मिलेगी और ना ही जांच होगी.
डोनाल्ड ट्रंप की ओर से अमेरिका के 47 वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने से बस आधे घंटे पहले जो बाइडन ने आदेश जारी किया कि उनके भाई जेम्स बाइडन, फ्रांसिस बाइडन , उनकी बहन वेलेरी बाइडन ओवेन्स, उनके भाई की पत्नी सारा बाइडन और उनकी बहन के पति जॉन ओवेन्स ने अगर 1 जनवरी 2014 से 19 जनवरी 2025 तक कोई भी गैर हिंसक अपराध किए हैं तो उन्हें राष्ट्रपति की तरफ से क्षमा दान दिया जाता है.
जो बाइडन ने बताई क्षमादान के पीछे की वजह
इस क्षमादान के पीछे जो बाइडन ने बयान जारी कर कहा कि “मेरे परिवार पर लगातार हमले और धमकियां की जा रही हैं, जिनका मकसद सिर्फ मुझे तकलीफ पहुंचाना है. यह सबसे खराब तरह की राजनीति है. दुर्भाग्य से, मुझे नहीं लगता कि ये हमले रुकेंगे, मैं कानून पर भरोसा करता हूं और उम्मीद करता हूं कि हमारी न्याय व्यवस्था राजनीति से ऊपर उठकर सही फैसला करेगी लेकिन बिना किसी आधार के की जाने वाली राजनीतिक जांच लोगों की जिंदगी, सुरक्षा और आर्थिक स्थिति को बर्बाद कर देती है. भले ही किसी ने कुछ गलत न किया हो और बाद में निर्दोष साबित हो जाए, जांच या मुकदमा सिर्फ उनके नाम और पैसे को नुकसान पहुंचा सकता है.”
परिवार के 5 सदस्यों को दी है माफी
जो बाइडन ने कहा कि इसी वजह से उन्होंने अपनी संवैधानिक ताकत का इस्तेमाल करते हुए अपने परिवार के इन 5 सदस्यों को माफी दी है. हालांकि जो बाइडन ने यह भी दावा किया कि यह माफी इस वजह से नहीं दी गई है कि इन 5 सदस्यों ने कुछ गलत किया है या फिर कोई अपराध किया हो.
ये भी पढ़ें: क्या भारत पर दबाव बनाने की कोशिश कर रहा अमेरिका? राष्ट्रपति पद छोड़ने से पहले बाइडेन ने किया बड़ा खेल
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News