इजरायली सेना गाजा में लगातार बम बरसा रही है. इस बीच इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने सोमवार (19 मई 2025) को कहा कि उनका देश पूरे गाजा पर नियंत्रण कर लेगा. इजरायली डिफेंस फोर्स (IDF) ने इसे लेकर अभियान तेज कर दिया है. IDF ने दक्षिणी गाजा के खान यूनिस और आस-पास के इलाकों को खाली करने के आदेश जारी किए हैं. फिलिस्तीन के लोगों से कहा गया है कि वे तुरंत इलाका छोड़ दें.
इजरायल की सेना ने गाजा में बड़े स्तर पर नया जमीनी सैन्य अभियान शुरू करने का ऐलान किया है. नेतन्याहू ने टेलीग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए कहा, “लड़ाई बहुत तेज है और हम आगे बढ़ रहे हैं. हम गाजा पट्टी के सभी इलाकों पर नियंत्रण कर लेंगे. हम हार नहीं मानेंगे, लेकिन सफल होने के लिए हमें इस तरह काम करना होगा जिसे रोका न जा सके”
नेतन्याहू ने कहा, “हमें व्यावहारिक और कूटनीतिक दोनों कारणों से गाजा की आबादी को अकाल की ओर नहीं जाने देना चाहिए.” उन्होंने कहा कि इजरायल के मित्र देश भी बड़े पैमाने पर भुखमरी की तस्वीरों को बर्दाश्त नहीं करेंगे. इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू रविवार (18 मई 2025) को सीजफायर पर अपना रुख साफ करते हुए कुछ शर्तें रखी थी. उन्होंने कहा था कि किसी भी प्रस्ताव पर तब तक बातचीत नहीं होगी, जब तक हमारे सभी बंधकों को रिहा नहीं कर दिया जाता.
नेतन्याहू ने शर्त रखी थी कि गाजा को हथियारों से पूरी तरह खाली किया जाना चाहिए और हमास के आतंकियों को गाजा से बाहर जाना होगा.
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News