क्या बांग्लादेश बनने जा रहा दूसरा सीरिया? लेखिका तस्लीमा नसरीन ने पोस्ट कर जताई चिंता

Must Read

Taslima Nasreen on Bangladesh : बांग्लादेश में हिंदुओं से नफरत और उन पर अत्याचार की घटना कोई नई बात नहीं है. लेकिन बांग्लादेश से जो तस्वीरें अब सामने आ रही हैं वो डरावनी है. दरअसल, बांग्लादेश के जेसोर के जामिया इस्लामिया मदरसा में एक कल्चरल प्रोग्राम का आयोजन किया गया. इसमे मौलवी ने सभी छात्रों को अपने हिसाब से कपड़े पहनने का निर्देश दिया था.

इसके बाद मदरसा के कई छात्र आतंकीवादी संगठन ISIS के आतंकियों के जैसे वेशभूषा में आ गए. छात्रों ने आतंकियों के जैसे कपड़े पहने थे और हाथों में हथियार लेकर आए थे.

इसे लेकर बांग्लादेश की प्रसिद्ध लेखिका तस्लीमा नसरीन ने गुरुवार (19 दिसंबर) को एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें छोटे-छोटे बच्चे हाथों में बंदूक लिए खड़े थे. नसरीन ने अपनी पोस्ट में कहा, ‘यही बच्चे आगे चलकर असली हथियार उठाएंगे.’ सोशल मीडिया पर इस तस्वीर के वायरल होते ही पूछा जाने लगा कि क्या बांग्लादेश दूसरा सीरिया बनने की ओर आगे बढ़ रहा है.

बांग्लादेश के कई हस्तियों ने किया पोस्ट

बांग्लादेश को चाहने वाले कई हस्तियों ने भी इसे अपने सोशल मीडिया शेयर किया है. जिसमें काले कपड़े पहने नकाबपोश बच्चे मंच पर दिखाई दे रहे हैं. उनके साथ दो अन्य नकाबपोश लोग भी हथियारों के साथ ख़ड़े है. दावा किया गया है कि इस दौरान बांग्लादेश के जेसोर जिले में जिहाद का आह्वान किया गया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने लिखा, बांग्लादेश का जशोर जामिया इस्लामिया मदरसा, जहां इस्लामिक आतंकवादी खुलेआम मशीन गन से धमकी दे रहे हैं.

तस्लीमा नसरीन ने पोस्ट शेयर कर क्या कहा?

 

 

बांग्लादेश की प्रसिद्ध लेखिका तस्लीमा नसरीन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया. नसरीन ने सोशल मीडिया पर लिखा, ‘जेसोर के रामनगर स्थित एक मदरसे के छात्र एनुअल फंक्शन में एक कल्चरल नाटक दिखा रहे थे. इसमें वे इस्लामिक आतंकियों के वेश में जिहाद के लिए कुरान की आयते जोर-जोर से पढ़ रहे थे. इसके अलावा वह बंदूक लहरा रहे थे.’

उन्होंने कहा, ‘अभी तो यह बंदूक खिलौने का है, लेकिन कौन जानता है कि आगे चलकर ये बंदूकें असली होंगी.’ बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बेटे सजीब वाजेद ने भी इस वीडियो की ओलाचना की है.

यह भी पढे़ंः पाकिस्तानी सैनिकों के सरेंडर की फोटो को लेकर बांग्लादेश अब लगा रहा भारत पर बेतुका आरोप, जानिए क्या कहा

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -