Bangladesh Violence : बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के लोगों पर अत्याचार की घटनाएं लगातार जारी है. जिसकी निंदा भारत से लेकर अमेरिका तक कर रहा है. लेकिन इसके बावजूद बांग्लादेश की मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार अपनी विफलताओं को छिपाने के लिए भारत पर लगातार आरोप लगा रही है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार में सूचना और प्रसारण सलाहकार नाहिद इस्लाम ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा, ‘भारत बांग्लादेश की घरेलू मामलों में हस्तक्षेप करके उसकी आंतरिक राजनीति को प्रभावित करने की कोशिश कर रहा है.’
उल्लेखनीय है कि नाहिद इस्लाम बांग्लादेश छात्र आंदोलन का प्रमुख चेहरा है. जिसके कारण 5 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की सरकार का तख्तापलट हुआ. लेकिन शेख हसीना की सरकार के पतन के तीन महीने बाद भी बांग्लादेश में स्थिति सामान्य नहीं हुई. जबकि मुहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के शासन में देश में अल्पसंख्यकों विशेषकर हिंदू समुदाय के लोगों पर खुब अत्याचार किए गए हैं और यह स्थिति बांग्लादेश में अभी भी बनी हुई है. जिसे लेकर भारत ने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से देश में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने की बात कही थी.
नाहिद इस्लाम ने भारत के खिलाफ पोस्ट लिखकर क्या कहा?
हिंदुओं पर अत्याचार को लेकर भारत की टिप्पणी के बाद नाहिद इस्लाम ने पोस्ट करके लिखा, ‘बांग्लादेश विरोधी और मुस्लिम विरोध बयानों को बढ़ावा देना अंततः भारत के राष्ट्रीय हितों के खिलाफ काम करेगा. भारत का सत्तारूढ़ वर्ग विभाजनकारी राजनीति और बांग्लादेश विरोधी बयानबाजी में लगा हुआ है. बांग्लादेश के पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा और असम के साथ ऐतिहासिक और सांस्कृतिक संबंध है, वह हमारे हितधारक है.’
नाहिद ने अपने ट्वीट में दावा करते हुए कहा, ‘बांग्लादेश में विद्रोह के दौरान पश्चिम बंगाल और दिल्ली के छात्र उसके साथ एकजुटता से खड़े थे और पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के अत्याचारों का विरोध भी किया. भारत की हिंदुत्ववादी सरकार ऐसे लोकतांत्रिक संबंध और सद्भाव नहीं चाहती है.’
शेख हसीना के तख्तापलट के बाद हिंदुओं की स्थिति बदत्तर
बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट के बाद अल्पसंख्यकों विशेषकर हिंदू समुदाय के लोगों पर खुब अत्याचार किए गए. देश में लगातार हिंदुओं और उनके धार्मिक स्थलों पर हमलों की खबर आती रही. पिछले महीने नवंबर के अंत में इस्कॉंन चटगांव के पूर्व प्रमुख और नेता चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी को देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया था.
नाहिद ने भारत के साथ नए रिश्ते कायम करने की बात कही
हिंदुओं पर हमलों और अत्याचार को लेकर नाहिद इस्लाम ने कहा, ‘अल्पसंख्यकों की उत्पीड़न के नैरेटिव का इस्तेमाल कर भारत बांग्लादेश में फिर से अवामी लीग को सत्ता में लाने और बांग्लादेश की लोकतांत्रिक और राष्ट्र के निर्माण प्रक्रिया को रोकने का काम कर रहा है.’ नाहिद ने कहा, ‘हम शुरू से ही इस बात पर जोर देते रहे हैं कि भारत को बांग्लादेश को अवामी लीग के चश्मे से देखना बंद कर देना चाहिए और समानता, निष्पक्षता और आपसी सम्मान के आधार पर एक नया रिश्ता कायम करना चाहिए.’
यह भी पढे़ंः बांग्लादेश में हिन्दुओं के उत्पीड़न के खिलाफ उत्तराखंड! मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News