बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, अगरतला मामले को लेकर जताई नाराजगी

0
16
बांग्लादेश ने भारतीय उच्चायुक्त को किया तलब, अगरतला मामले को लेकर जताई नाराजगी

Bangladesh-India Relations: भारतीय उच्चायुक्त प्रणय वर्मा को मंगलवार (03 दिसंबर, 2024) को ढाका स्थित विदेश मंत्रालय के कार्यालय में तलब किया गया. यह घटनाक्रम उस घटना के एक दिन बाद हुआ है जब एक अनियंत्रित भीड़ ने अगरतला में पड़ोसी देश के सहायक उच्चायोग के सुरक्षा बैरिकेड को तोड़ दिया था.

मंगलवार को सरकार के विधि मामलों के सलाहकार ने कहा कि अगरतला की घटना भारत सरकार की “विफलता” है. विधि मामलों के सलाहकार आसिफ नजरुल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “भारत को यह समझना चाहिए कि यह शेख हसीना का बांग्लादेश नहीं है.” एक दिन पहले, अगरतला में हजारों लोगों ने बांग्लादेश के मिशन के पास प्रदर्शन किया था, जिसमें उन्होंने चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी के साथ-साथ बांग्लादेश में हिंदू समुदाय पर हमलों का विरोध किया था. 

भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा तनाव

भारतीय दूत की यात्रा पर विदेश मामलों के सलाहकार तौहीद हुसैन ने मीडिया को अपनी संक्षिप्त टिप्पणी में बताया कि “उन्हें (वर्मा को) आने के लिए कहा गया है.” सरकारी न्यूज एजेंसी बांग्लादेश संवाद संस्था (बीएसएस) ने कहा कि भारतीय दूत शाम चार बजे विदेश मंत्रालय में दाखिल हुए. बीएसएस ने बताया कि कार्यवाहक विदेश सचिव रियाज हमीदुल्ला ने भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया. 5 अगस्त को अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के भारत आने के बाद से दोनों पड़ोसियों के बीच तनाव बढ़ गया है. इसके बाद पिछले सप्ताह हिंदू भिक्षु चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी ने इस तनाव को और भी बढ़ा दिया.

 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here