बांग्लादेश में बंगबंधु की मूर्तियां तोड़ी, 24 जिलों में शेख हसीना के समर्थकों पर हुए हमले

Must Read

Bangladesh Violence Mohammed Yunus : बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाला शासन खौफ का पर्याय बन गया है. जिसके शह में पूरे बांग्लादेश में शेख हसीना के समर्थकों और विपक्षी अवामी लीग पार्टी के नेताओं के खिलाफ एक क्रूर अभियान चलाया जा रहा है.

बांग्लादेश के कम से कम 24 जिलों में गुरुवार (6 फरवरी) को शेख हसीना के पार्टी कार्यकर्ताओं के घरों पर जानलेवा हमले किए गए. उनके घरों को आग लगा दी गई. सभी कीमती सामान लूट लिए गए. इसके अलावा देश की आजादी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले और बांग्लादेश के संस्थापक बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान की कई मूर्तियों को भी तोड़ दिया गया है. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बांग्लादेश में खौफ का राज आ चुका है और सरकार का इस पर कोई नियंत्रण नहीं है.

इससे पहले बुधवार (5 फरवरी) को राजधानी ढाका के धनमंडी-22 इलाके में स्थित बंगबंधु शेख मुजीबुर रहमान के घर को भी आग लगा दी गई और बुलडोजर से उसे ध्वस्त कर दिया गया. वहीं, गुरुवार (6 फरवरी) को प्रदर्शनकारियों की भीड़ ने नोआखली के कम्पानीगंज में अवामी लीग के महासचिव और पूर्व सड़क, परिवहन और पुल मंत्री ओबैदुल कादर के घर को भी आग के हवाले कर दिया. गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे ही बोरा राजापुर मोहल्ला स्थित कादर के घर पर हमले के बाद उनके भाई अब्दुल कादर मिर्जा के घर को भी तोड़ दिया गया और फिर आग के हवाले कर दिया गया. इसके अलावा बसुरहाट नगरपालिका के पूर्व मेयर शहादत मिर्जा के दो मंजिला आवास को भी ध्वस्त कर दिया गया.

बांग्लादेश में चारों तरफ मचा है हाहाकार

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, राजशाही में प्रदर्शनकारियों ने बाघा उपजिला के चकसिंगा मोहल्ले में पूर्व विदेश राज्य मंत्री शहरियार आलम के तीन मंजिला मकान को जलाकर राख कर दिया. प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि बाघा और चारघाट उपजिला से 100 से ज्यादा लोग बाइक पर सवार होकर घटना का अंजाम देने के लिए पहुंचे थे. प्रदर्शनकारियों ने दोपहर 12 बजे घर को आग लगाया और 2 बजे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई. इसके अलावा शालगरिया गांव में भी अवामी लीग के नेता अबू सईद के घर पर हमले किए गए और आग लगा दी गई.

बांग्लादेशी मीडिया के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों और हमलावरों ने रात करीब 10 बजे देश के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल हामिद के घर पर भी हमला किया गया. घर के अंदर से सभी कीमती सामान भी लूट लिए, तोड़फोड़ की और घर के बाहर खड़ी गाड़ियों में भी आग लगा दी. इसके अलावा बांग्लादेश के कई अन्य हिस्सों में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के कार्यकर्ताओं और नेताओं पर हमले किए गए और उनके घरों को आग लगा दिया गया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -