Awami League Leader Killed in Jail: बांग्लादेश में पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना और उनकी पार्टी अवामी लीग से जुड़े लोगों की पुलिस हिरासत में मौत का सिलसिला लगातार जारी है. बांग्लादेश के गाजीपुर जेल में बंद शेख हसीना की पार्टी से जुड़े श्रमिक लीग के नेता सेख जहीरुल इस्लाम की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गई.
इसके साथ ही बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के सत्ता में आने के बाद अब तक शेख हसीना से जुड़े 11 लोगों की मौत पुलिस हिरासत और जेल में हो चुकी है. जबकि डेढ़ सौ लोगों को प्रदर्शन के दौरान मार दिया गया.
थाने को भी पता नहीं, लोगों को किस इल्जाम में बंद किया
बांग्लादेश की यूनुस सरकार के शासन में सत्ता और ताकत का खेल चल रहा है. शेख हसीना और उनकी पार्टी से जुड़े लोगों को किसी न किसी बहाने से जेल में बंद कर मौत के घाट उतार दिया जा रहा है. दिलचस्प बात यह है कि इन लोगों को किस इल्जाम में जेल में बंद किया जा रहा है इसके बारे में स्थानीय थाने को भी कुछ पता नहीं है.
इसी तरह गाजीपुर जिला जेल में बंद श्रमिक लीग के नेता शेख जहीरुल इस्लाम की रहस्यमय तरीके से मौत हो गई. जहीरुल इस्लाम श्रीपुर उप जिला के माओना यूनियन अंतर्गत सिंधीघी गांव के रहने वाले थे. वह श्रीपुर उप जिला इकाई के जनरल सेकंड थे. उनके पिता मुजीबुर्रहमान और भाई भी जेल में बंद हैं. हैरानी की बात है कि श्रीपुर थाना प्रभारी को भी नहीं पता है कि जहीरुल किस मुकदमे में जेल में बंद थे.
गाजीपुर जेल अधीक्षक ने बताया क्या लगे थे आरोप?
गाजीपुर जेल अधीक्षक ने बताया कि श्रमिक लीग के नेता शेख जहीरुल इस्लाम को 6 दिसंबर, 2024 को हत्या के मामले में कोर्ट के माध्यम से गाजीपुर जेल भेजा गया था. गाजीपुर जिला जेल में रविवार (12 जनवरी) की शाम 4:40 बजे अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई. इसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी मौत हो गई.
उल्लेखनीय है कि इस मामले में अब तक न किसी मानवाधिकार संगठन ने हल्ला मचाया है और न ही यूनुस सरकार ने कोई आधिकारिक बयान जारी किया है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News