पाकिस्तान के ‘दोस्त’ से टैंक खरीदने जा रहा है बांग्लादेश! जानें भारत की क्यों बढ़ी टेंशन

Must Read

Bangladesh- Turkey News: भारत और बांग्लादेश के बीच पिछले कुछ समय से तनाव की स्थिति बनी हुई है. इसी बीच बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ एक और साजिश रचने की कोशिश शुरू कर दी है. तुर्की टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश जल्द ही तुर्की से बख्तरबंद टैंक खरीदने की योजना बना रहा है और इसके लिए बातचीत भी शुरू हो गई है. हाल ही में बांग्लादेश ने भारत के साथ लगी सीमा पर तुर्की के बने ड्रोन तैनात किए हैं. ड्रोन तैनाती के बाद अब वह टैंक खरीदने पर विचार कर रहा है.

पड़ोसी देश, बांग्लादेश की सीमा उत्तर, पूर्व और पश्चिम में भारत से लगती है. वहीं बांग्लादेश के दक्षिण में बंगाल की खाड़ी है. बांग्लादेश, म्यांमार के साथ भी 270 किलोमीटर की सीमा साझा करता है. कथित तौर पर बांग्लादेश, भारतीय और म्यांमार दोनो सीमाओं पर टैंक तैनात करने का प्लान बना रहा है.

26 हल्के टैंक खरीदने की तैयारी में बांग्लादेश

रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश ने तुर्की की कंपनी ओटोकर ओटोमोटिव वे सवुन्मा सनाई ए.एस. (Otokar Otomotiv Ve Savunma Sanayi A.S.) के साथ बातचीत शुरू की है जहां वह अपनी बख्तरबंद कौर (टैंक कोर) के लिए 26 हल्के टैंक खरीदेगी. सूत्रों की माने तो तुर्की सरकार इसकी बोली में बांग्लादेश की मदद कर रही है.

अल्ताई या अरमा टैंक खरीदेगा बांग्लादेश ?

ओटोकर ओटोमोटिव कंपनी कई प्रकार के टैंकों का निर्माण करता है, जिसमें अल्ताई भी शामिल है. यह टैंक तुर्की के सेना का एक प्रमुख मॉडल है. इसका वजन लगभग 65 टन होता है. हालांकि अल्ताई टैंक बांग्लादेश की भौगोलिक परिस्थितियों के हिसाब से बहुत ज्यादा वजनदार है. इसलिए वह अरमा टैंक खरीदने पर विचार कर सकता है. यह अल्ताई की तुलना में काफी हल्का होता है. इसका वजन लगभग 19 टन होता है, जो बांग्लादेश के परिदृश्य लिए अनुकूल होगा.

बांग्लादेश के इस डील से भारत को कितना नुकसान?

बांग्लादेश मुस्लिम बहुल देश तुर्की से टैंक खरीदकर अपने सैन्य संबंध मजबूत करने की कोशिश में लगा है. वहीं हाल ही में कुछ समय पहले तुर्की ने पाकिस्तान को भी हथियार बेचे थे. मुस्लिम देश होने के नाते पाकिस्तान और तुर्की में अच्छे संबंध है. ऐसे में यदि बांग्लादेश के संबंध तुर्की के साथ अच्छे होते हैं तो यह भारत के लिए चिंता का विषय हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि तुर्की, पाकिस्तान का अच्छा दोस्त है. वहीं पाकिस्तान से भारत के रिश्ते हमेशा तनाव पूर्ण रहे हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -