मोहम्मद यूनुस की क्या है नई चाल! अब बांग्लादेश नौसेना प्रमुख ने की पाक आर्मी चीफ से मुलाकात

0
6
मोहम्मद यूनुस की क्या है नई चाल! अब बांग्लादेश नौसेना प्रमुख ने की पाक आर्मी चीफ से मुलाकात

Bangladesh-Pakistan relations: तख्तापलट के बाद से ही बांग्लादेश पाकिस्तान के साथ अपने रिश्ते को और ज्यादा मजबूत कोशिश में लगा हुआ है. इसी बीच बांग्लादेश के नौसेना प्रमुख एडमिरल मोहम्मद नजमुल हसन ने पिछले सप्ताह पाकिस्तान के सेना प्रमुख सैयद असीम मुनीर अहमद शाह से मुलाकात की , जो एक महीने से भी कम समय में दोनों दक्षिण एशियाई देशों के बीच दूसरी बड़ी बैठक थी.

इस घटनाक्रम को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार द्वारा क्षेत्र में अपने संबंधों और रक्षा संबंधों को व्यापक बनाने के प्रयासों के रूप में देखा जा रहा है. इससे पहले बांग्लादेश सेना के बड़े अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमरुल हसन ने रावलपिंडी में मुनीर से मुलाकात की थी.

आईएसआई का डेलीगेशन भी मिल चुका है बांग्लादेशी सेना से

ढाका में पाक खुफिया एजेंसी आईएसआई का एक डेलीगेशन भी ढाका में बांग्लादेश सेना से मिल चुका है. इतिहास में दोनों देशों के बीच संबंध अच्छे नहीं रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान-बांग्लादेश का नजदीक आना दक्षिण एशिया में समीकरणों को बदल सकता है. इसके अलावा ये संबंध भारत के लिए चिंता का सबक बन सकते हैं. 

जानें किन मुद्दों पर हुई बात

इकॉनोमिक्स टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, नौसेना प्रमुख एडमिरल मोहम्मद नजमुल हसन ने शुक्रवार को रावलपिंडी में यद असीम मुनीर अहमद शाह से मुलाकात की. इस दौरान दोनों ने पाकिस्तानी नौसेना द्वारा आयोजित बहुराष्ट्रीय नौसेना अभ्यास में भागीदारी पर चर्चा की.रिपोर्ट में कहा गया है कि बांग्लादेशी सेना का एक वर्ग क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने के लिए पाकिस्तान के साथ सहयोग पर जोर दे रहा है. इकॉनोमिक्स टाइम्स ने इससे पहले अपनी रिपोर्ट में बताया कि पाकिस्तानी सेना इस महीने से बांग्लादेशी सेना के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू करने की योजना बना रही है .

भारत के लिए बढ़ सकती हैं मुश्किलें 

सरकार में आने के बाद मोहम्मद यूनुस ने विदेश नीति में बड़ा बदलाव किया है. वो चाहते हैं कि बांग्लादेश भारत के बजाय पाकिस्तान और चीन के करीब जाए. ये भारत के लिए एक चिंता का विषय बना रहा है. अगर बांग्लादेश में पाकिस्तान का दखल बढ़ता है तो वो पूर्वोत्तर के राज्यों में अशांति की कोशिश कर सकता है. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here