‘घरों में ही रहिए, मत निकलिएगा बाहर’, बांग्लादेश की यूनुस सरकार ने क्यों की लोगों से ये अपील?

Must Read

Climate Change: पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने आज मंगलवार (10 दिसंबर, 2024) को एक परामर्श जारी कर लोगों से घर से बाहर निकलते समय मास्क पहनने का आग्रह किया है, जबकि “संवेदनशील व्यक्तियों” से अनुरोध किया गया है कि वे बहुत ही जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलें.

द डेलीस्टार की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्रालय ने परामर्श जारी करते हुए कहा कि ढाका और उसके आसपास के इलाकों में हवा की गुणवत्ता अस्वास्थ्यकर और कभी-कभी खतरनाक स्तर (AQI 250 से ऊपर) तक खराब हो गई है. मंत्री ने एक विज्ञप्ति में कहा, “इस स्थिति में, जनता को बाहर निकलते समय मास्क पहनने की सलाह दी जाती है, जबकि संवेदनशील व्यक्तियों (सांस लेने में समस्या, एलर्जी और अन्य श्वसन संबंधी समस्याओं वाले लोगों) से अनुरोध किया जाता है कि वे बेहद जरूरी होने पर ही बाहर जाएं.”

बांग्लादेशी नागरिकों से की जा रही ये अपील

सार्वजनिक जानकारी के लिए, पर्यावरण विभाग की वेबसाइट पर वायु गुणवत्ता संबंधी आंकड़े नियमित रूप से अपडेट किये जाते हैं. परामर्श में नागरिकों से इस जानकारी पर नजर रखने और उसके मुताबिक जरूरी सावधानी बरतने का आग्रह किया गया. इसके अलावा, सभी से अनुरोध किया गया कि वे अपने-अपने पदों से वायु प्रदूषण नियंत्रण में योगदान दें.

आम जनता से ये उपाय अपनाने की दी जा रही सलाह 

मंत्रालय ने ईंट भट्ठा और कारखाना मालिकों के साथ-साथ आम जनता को भी कुछ उपाय अपनाने की सलाह दी है, जिनमें ठोस अपशिष्ट को जलाने से बचना, निर्माण स्थलों पर उचित घेरा और कवर लगाना, निर्माण सामग्री को ढककर रखना, यह सुनिश्चित करना कि निर्माण सामग्री ले जाने वाले ट्रक या लॉरी पूरी तरह ढके हों, निर्माण क्षेत्रों के आसपास दिन में कम से कम दो बार पानी का छिड़काव करना और सड़कों पर पुराने और धुआं छोड़ने वाले वाहनों को चलाने से बचना शामिल है.

ये भी पढ़ें: ‘भारत तो दूर अमेरिका भी नहीं टिकेगा, 4 दिन में कर सकते हैं कोलकाता पर कब्जा’, बोला बांग्लादेश का रिटायर्ड मेजर

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -