आखिर चाहते क्या हैं मोहम्मद यूनुस? भारत के ‘सेवन सिस्टर्स’ को लेकर फिर दिया विवादित बयान

Must Read

Muhammad Yunus Controversial Statement: भारत के पड़ोसी बांग्लादेश में शेख हसीना के हटने के बाद से भारत विरोधी गतिविधियां तेज हो गई हैं. एक तरफ बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों खासकर हिंदुओं को निशाना बनाया जा रहा है. वहीं, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस लगातार नॉर्थ ईस्ट को लेकर भड़काऊ बयानबाजी कर रहे हैं. 

भारत के पूर्वोतर राज्यों (नॉर्थ ईस्ट) को लेकर बीते दिनों बीजिंग में भी यूनुस ने विवादित बयान दिया था. अब उन्होंने नेपाल की संसद की प्रतिनिधि सभा की उपाध्यक्ष इंदिरा राणा के साथ मुलाकात के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर फिर से पूर्वोत्तर भारत का जिक्र किया.

नॉर्थ ईस्ट को लेकर यूनुस की भड़काऊ बयानबाजी 

मोहम्मद यूनुस के ऑफिस की तरफ से लिखे पोस्ट में कहा गया है कि अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद यूनुस ने बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और भारत के सात पूर्वोत्तर राज्यों के बीच एक एकीकृत आर्थिक रणनीति का आह्वान किया है, जिसमें जलविद्युत, स्वास्थ्य सेवा और सड़क संपर्क में सीमा पार सहयोग की संभावना पर जोर दिया गया है यानी बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख ने बांग्लादेश, नेपाल, भूटान और भारत के सेवन सिस्टम स्टेट के लिए एक एकीकृत आर्थिक योजना का आह्वान किया और कहा कि इन देशों और भारत के पूर्वोत्तर को अलग रहने की अपेक्षा एक साथ (इन देशों के साथ) रहने पर ज्यादा लाभ होगा.

बीजिंग में भी दिया था विवादित बयान 

मोहम्मद यूनुस का ये बयान इसलिए विवादित है क्योंकि सेवन सिस्टर्स स्टेट (पूर्वोत्तर) भारत का अभिन्न अंग है. नॉर्थ ईस्ट के विकास के लिए मोदी सरकार लगातार काम कर रही है. मोहम्मद यूनुस का ये कहना कि पूर्वोत्तर भारत के इन राज्यों का अकेले रहने के बजाए इन देशों के साथ जुड़ने से ज्यादा लाभ होगा. इस तरह की बयानबाजी कर कहीं न कहीं यूनुस की मंशा इन राज्यों को भड़काने की है. बार-बार पूर्वोत्तर का जिक्र कर बांग्लादेश सरकार के मुखिया कहना क्या चाहते हैं? 

मोहम्मद यूनुस जब बीजिंग गए थे तो वहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पूर्वोत्तर भारत को लैंड लॉक्ड (भूमि से घिरा हुआ) क्षेत्र कहकर विवाद खड़ा कर दिया था. यूनुस ने कहा था कि सात राज्यों के लिए समुद्र तक पहुंचने का कोई रास्ता नहीं है. हम इस पूरे क्षेत्र के लिए महासागर के गार्जियन ऑफ ओसियन हैं.

‘आपको बदला लेना है, आप रो नहीं सकते’, पाकिस्तान के खिलाफ जंग में शहीद बड़े भाई को याद कर जीडी बख्शी की आंखों से निकले आंसू

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -