बांग्लादेश करेगा शेख हसीना का हिसाब! यूनुस सरकार तैयार कर रही ‘क्राइम कुंडली’

Must Read

Bangladesh Unrest: बांग्लादेश में पिछले साल हुए तख्ता पलट के बाद से देश की बागडोर संभाल रहे मुहम्मद यूनुस अब पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की ‘क्राइम कुंडली’ बनाना चाहते हैं. यह बात उन्होंने बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट को-ऑर्डिनेटर ग्विन लुईस और उनके कार्यालय में वरिष्ठ मानवाधिकार सलाहकार हुमा खान से मुलाकात के दौरान कही.

रविवार (2 मार्च) को हुई इस मुलाकात में मुहम्मद यूनुस ने शेख हसीना के शासन के दौरान किए गए सभी अत्याचारों का डॉक्यूमेंटेशन करने की बात कही. इसमें छात्र आंदोलनकारियों पर कार्रवाई से लेकर इस्लामवादी नेता दिलवर हुसैन सईदी के खिलाफ फैसले के बाद प्रदर्शनकारियों पर पुलिस बर्बरता और पिछले कुछ सालों में हुए सभी एक्स्ट्रा ज्यूडिशियल मर्डर शामिल हैं.

यूनुस ने कहा, ‘शेख हसीना सरकार में लोगों के खिलाफ किए गए सभी अत्याचारों का उचित दस्तावेजीकरण करने की जरूरत है. इसके बिना सच्चाई को सबके सामने नहीं लाया जा सकता और न ही पीड़ितों के लिए न्याय सुनिश्चित किया जा सकता है. 

शेख हसीना की क्राइम कुंडली क्यों बनाना चाहती है यूनुस सरकार?
शेख हसीना सरकार के गिरने के बाद से बांग्लादेश में हालत अस्थिर हैं. हसीना की पार्टी आवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं पर आए दिन हमले की खबरें आती रही हैं. इसके साथ ही बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ भी हमलें जारी हैं. अब तक यूनुस प्रशासर बांग्लादेश में हालातों को काबू नहीं कर पाया है. ऐसे में एक बार फिर स्थानीय लोगों से लेकर प्रशासन में अंसतोष फैलने की खबरें भी आ रही हैं.

हाल ही में बार एसोसिएशन के चुनाव में आवामी लीग की जीत, सेना प्रमुख की यूनुस प्रशासन को हिदायत और कुछ छात्र नेताओं में वर्तमान सरकार के प्रति असंतोष इसके उदाहरण हैं. ऐसे में यूनुस प्रशासन चाहेगा कि आवाम एक बार फिर से हसीना के पक्ष में न जाए. इसीलिए उनके दौर में हुए अपराधों की लिस्ट बनाने की कवायद पर जोर दिया जा रहा है. 

संयुक्त राष्ट्र महासचिव का बांग्लादेश दौरा
रविवार को हुई मुलाकात में बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र के रेजिडेंट को-ऑर्डिनेटर ग्विन लुईस ने यूनुस को बताया कि मानवाधिकारों के लिए संयुक्त राष्ट्र के उच्चायुक्त वोल्कर तुर्क 5 मार्च को मानवाधिकार परिषद के 55वें सत्र के दौरान सदस्य देशों के सामने बांग्लादेश में हुए मानवाधिकार उल्लंघनों को लेकर अपनी रिपोर्ट पेश करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटरेस भी 13 से 16 मार्च तक बांग्लादेश का दौरा करेंगे. लुईस ने यह भी कहा कि संयुक्त राष्ट्र बांग्लादेश को तकनीकी सहायता प्रदान करने और यहां के लोगों को इस संबंध में अपनी क्षमता बढ़ाने में मदद करने के लिए तैयार है. 

Trump-Zelensky: भारत पहले ही समझ गया था ट्रंप का प्लान, जेलेंस्की का नहीं होता टकराव अगर सुन लेते ये भविष्यवाणी

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -