Operation Devil Hunt in Bangladesh : बांग्लादेश में मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार ने शेख हसीना समर्थकों के खिलाफ दमन चक्र शुरू कर दिया है. बांग्लादेश की सुरक्षा एजेंसियों ने अंतरिम सरकार के आदेश के बाद ‘ऑपरेशन डेविल हंट’ के नाम से एक अभियान चलाया है.
इस अभियान के तहत बांग्लादेश में शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग के नेताओं और कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा है. शनिवार (8 फरवरी) की आधी रात से शुरू हुए इस अभियान के तहत अब तक कुल 1308 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं, अंतरिम सरकार के एक अधिकारी ने कहा कि जब तक फासिस्ट समर्थक आखिरी शैतान पकड़ा नहीं जाता, तब तक यह अभियान पूरे देश में जारी रहेगा.
अब तक 1308 संदिग्ध किए गए गिरफ्तार
ढाका के बाहरी इलाके में शनिवार (8 फरवरी) को अवामी लीग नेता के आवास पर तोड़फोड़ करने के दौरान छात्र प्रदर्शनकारियों के घायल होने के बाद मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व में अंतरिम सरकार ने पूरे देश में ऑपरेशन डेविल हंट को लागू कर दिया था.
ढाका ट्रिब्यून ने एडिशनल पुलिस महानिरीक्षक (मीडिया) इनामुल हक सागर के हवाले से बताया कि अब तक ऑपरेशन डेविल हंट अभियान के तहत पूरे देश में कुल 1308 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया है.
क्या हैं बांग्लादेश में चल रहा ऑपरेशन डेविल हंट?
बांग्लादेश में शेख हसीना के पार्टी के कार्यकर्ताओं और समर्थकों के खिलाफ चल रहे अभियान ऑपरेशन डेविल हंट के बारे में बताते हुए गृह मामलों के सलाहकार लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) मोहम्मद जहांगीर आलम चौधरी ने बताया कि इस अभियान के उद्देश्य वैसे लोगों को हिरासत में लेने का है, जो देश में स्थिरता के लिए खतरा हैं. उन्होंने कहा कि यह अभियान देश में तब तक जारी रहेगा जब तक हर शैतान गिरफ्तार नहीं हो जाता.
वहीं, सचिवालय में एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान रविवार (9 फरवरी) को गृह मंत्रालय के सेक्रेटरी डॉ. नसीमुल गनी ने कहा, “इस अभियान का उद्देश्य देश को अस्थिर बनाने की कोशिश करने वालों के गिरफ्तार कर उन्हें न्याय के कटघरे में खड़ा करना है.” उन्होंने कहा, “फासीवादी ताकतों (पूर्ववर्ती हसीना सरकार) की तरह हम अमानवीय या क्रूर नहीं हो सकते.”
अभियान में पुलिस के साथ तीनों सेनाएं भी शामिल
वहीं, पुलिस महानिरीक्षक बहारुल आलाम ने शनिवार (8 फरवरी) को शुरू किए गए ऑपरेशन डेविल हंट को देश में पहले से चल रहे संयुक्त अभियान से बिल्कुल अलग कहा है. उन्होंने कहा, “इस ऑपरेशन को केंद्रीय रूप से संगठित किया जाएगा और एक कंट्रोल रूम से ऑपरेट किया जाएगा. इस अभियान में न सिर्फ बांग्लादेशी पुलिस बल्कि तीनों सेनाओं और अन्य सुरक्षा एजेंसियों को भी शामिल किया गया है.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News