‘आग से खेलोगे तो जल जाओगे’,मोहम्मद यूनुस पर फूटा शेख हसीना का गुस्सा, कहा-सत्ता का भूखा शख्स

Must Read

Sheikh Hasina targeted Mohammad Yunus: बांग्लादेश में इन दिनों राजनीतिक माहौल बहुत तनावपूर्ण बना हुआ है. देश की पूर्व प्रधानमंत्री और अवामी लीग पार्टी की नेता शेख हसीना ने रविवार को अंतरिम सरकार के सलाहकार मोहम्मद यूनुस पर कड़ा हमला बोला.

हसीना ने यूनुस को आत्मकेंद्रित और सत्ता का भूखा इंसान बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि यूनुस ने विदेशी ताकतों के साथ मिलकर बांग्लादेश को बर्बाद करने की साजिश रची है. हसीना का कहना है कि देश की आजादी की यादों को मिटाने की कोशिश हो रही है और उनकी पार्टी अवामी लीग के नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है.

शेख हसीना ने साधा निशाना

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, एक 8 मिनट के ऑनलाइन वीडियो में शेख हसीना ने कहा,”यूनुस एक पैसों का लालची और सत्ता का भूखा शख्स है जो बांग्लादेश को बर्बाद करने पर तुला हुआ है. उसने विदेशी ताकतों के साथ मिलकर साजिश रची है.”

हसीना ने यह भी आरोप लगाया कि यूनुस, BNP और जमात-ए-इस्लामी पार्टी के साथ मिलकर अवामी लीग के नेताओं को परेशान कर रहा है और उन्हें मार रहा है. अंत में उन्होंने चेतावनी दी, “यूनुस, अगर तुम आग से खेलोगे, तो वह आग तुम्हें ही जला देगी.”

अबू सईद की मौत को लेकर उठाए सवाल

शेख हसीना ने गुस्से में सवाल उठाया, “यूनुस की सरकार में बांग्लादेश की आजादी से जुड़े प्रतीक और निशान मिटाए जा रहे हैं. हमने हर जिले में जो मुक्ति योद्धा स्मारक बनाए थे, उन्हें जला दिया गया. आजादी के नायकों का अपमान हो रहा है. क्या यूनुस इसका जवाब दे सकते हैं?”

अपने भाषण में शेख हसीना ने कोटा आंदोलन के दौरान मारे गए अबू सईद की मौत को लेकर भी बड़ा दावा किया. अबू सईद को आंदोलन का हीरो माना जाता है. संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट में कहा गया था कि सईद की मौत पुलिस की जानबूझकर की गई हत्या थी. शेख हसीना ने इस बात को पूरी तरह नकार दिया और कहा कि ये आरोप गलत और भड़काने वाले हैं.

‘यूनुस ने बनाई थी साजिश’ 

शेख हसीना ने कहा, “जब प्रदर्शनकारी पुलिस पर पत्थर फेंक रहे थे, तब पुलिस ने सिर्फ रबर की गोलियां चलाई थीं. अबू सईद के सिर पर पत्थर से चोट लगी थी, लेकिन सवाल ये है कि 7.62 एमएम की असली गोली कहां से आई? वो गोली किसने चलाई?”

हसीना ने आरोप लगाया कि जब एक अफसर ने इस मामले की जांच शुरू की तो यूनुस ने उसे हटा दिया. उन्होंने कहा, “अगर अबू सईद का शव दोबारा निकाला जाए और सही जांच हो तो पता चल जाएगा कि सारी हत्याएं एक साजिश थीं.” हसीना ने साफ कहा, “ना मैंने, ना अवामी लीग ने और ना ही पुलिस ने सईद को मारा, बल्कि पुलिस खुद हिंसा की शिकार थी. इसके बावजूद हिंसा करने वालों को मुआवज़ा दिया गया. क्या उन्हें सज़ा मिलेगी? नहीं क्योंकि ये सब यूनुस की सोची-समझी चाल थी.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -