Bangladesh on Awami League Members : चीन को लुभाने की कोशिश करने वाले बांग्लादेश ने एक बार फिर से भारत को लेकर एक बेतुका बयान दिया है. बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के सूचना सलाहकार महफूज आलम ने मंगलवार (1 मार्च) को यह दावा है किया कि बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना की अवामी लीग पार्टी के एक लाख से अधिक सदस्य भारत में पलायन कर चुके हैं.
बांग्लादेशी समाचार पोर्टल बीडीन्यूज24डॉट कॉम के अनुसार, आलम ने यह टिप्पणी यहां ईद के अवसर पर आयोजित एक समारोह में की, जिसमें शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान कथित रूप से लापता या मारे गए व्यक्तियों के परिवार भी शामिल हुए थे.
मानवाधिकार समूह ने आयोजित किया था कार्यक्रम
इस संबंध में एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया कि मानवाधिकार समूह ‘मेयर डाक’ ने शहर के तेजगांव क्षेत्र में इस कार्यक्रम का आयोजन किया. सरकारी समाचार एजेंसी बीएसएस के अनुसार, हसीना की आलोचना करते हुए महफूज आलम ने कहा कि उन्होंने अपने माता-पिता की हत्या का बदला लेने के लिए लोगों को जबरन गायब कर दिया और उनकी हत्या करवा दी.
आलम ने कहा, “यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि भारत ने शेख हसीना और उनके आतंकवादी बलों को अपने देश में शरण देने का ऑप्शन चुना है. हमें यह बात पता चली है कि 1 लाख से ज्यादा अवामी लीग के सदस्यों ने भारत में पलायन कर लिया है और भारत ने उन सबको अपने यहां शरण दी है.”
शेख हसीना पर महफूज आलम ने लगाए गंभीर आरोप
बांग्लादेश सरकार के सूचना सलाहकार महफूज आलम ने इस दौरान शेख हसीना पर भी गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा, “साल 2013 और 2014 में जब लोग अपने मतदान के अधिकार के लिए लड़ाई लड़ रहे थे, उसी वक्त सबसे ज्यादा लोगों को जबरन गायब किया गया और उनके इस कदम के पीछे का मुख्य उद्देश्य बांग्लादेश की चुनाव व्यवस्था को पूरी तरह से बर्बाद करने की थी.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News