‘धृतराष्ट्र’ बने मोहम्मद यूनुस! ढाका में हिंदू व्यापारी की निर्मम हत्या, शव पर नाचते रहे हमलावर

Must Read

Hindu in Bangladesh: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंदू कबाड़ व्यापारी लाल चंद सोहाग की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद देशभर में गुस्से की लहर दौड़ गई है. यह हत्या ऐसे समय पर हुई है जब देश की अंतरिम सरकार पर अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठाते रहे हैं.

जबरन वसूली करने वालों ने दी दर्दनाक मौत
पुराने ढाका के मिटफोर्ड अस्पताल के सामने जबरन वसूली करने वाले कुछ लोगों ने लाल चंद को घेर लिया और कंक्रीट के स्लैब से उन्हें बेरहमी से पीटा, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई. वायरल वीडियो में हमलावरों को उनके शव पर नाचते हुए भी देखा गया, जिससे माहौल और भी तनावपूर्ण हो गया.

छात्रों ने किया सड़कों पर विरोध प्रदर्शन
घटना के खिलाफ ढाका के कई विश्वविद्यालयों के छात्रों ने शनिवार को प्रदर्शन किया. BRAC यूनिवर्सिटी, ईस्ट वेस्ट यूनिवर्सिटी, NSU और सरकारी ईडन कॉलेज के छात्रों ने रैली निकाली, जबकि ढाका विश्वविद्यालय और जगन्नाथ विश्वविद्यालय में वीडियो वायरल होते ही प्रदर्शन शुरू हो गया. छात्रों ने सरकार से पूछा- ‘जब जबरन वसूली करने वाले खुलकर हिंसा कर रहे हैं, तो अंतरिम सरकार क्या कर रही है?’

पुलिस की कार्रवाई, 7 आरोपी गिरफ्तार
ढाका पुलिस ने हत्या के मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से दो के पास अवैध हथियार भी मिले हैं. लाल चंद की बहन मंजुआरा बेगम (42) ने कोतवाली थाने में हत्या का केस दर्ज किया है, जिसमें 19 नामजद आरोपियों के साथ-साथ 15–20 अज्ञात हमलावरों को भी आरोपी बनाया गया है. ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस (DMP) की डिटेक्टिव ब्रांच (DB) ने रविवार तड़के नेट्रोकोना जिले में छापा मारकर दो भाइयों सजीब और राजीब को गिरफ्तार किया. जिससे गिरफ्तार कि गए लोगों की संख्या 7 हो गई.

BNP कार्यकर्ताओं पर हत्या का शक
प्रथम अलो अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) के युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं पर लाल चंद की हत्या का संदेह है. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि लाल चंद पहले इसी संगठन के सदस्य रह चुके थे. BNP ने सफाई देते हुए कहा कि लिंचिंग में शामिल चार कार्यकर्ताओं को तत्काल पार्टी से निकाल दिया गया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/bangladesh-hindu-businessmen-killed-in-dhaka-attackers-kept-dancing-on-dead-body-chaos-muhammad-yunus-2978617

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -