त्रिपुरा के अगरतला में बांग्लादेश के सहायक उच्चायोग में हमले के बाद अब बांग्लादेशी मीडिया ने जानकारी दी है कि सरकार ने परामर्श के लिए कोलकाता और अगरतला से अपने उप उच्चायुक्तों को वापस बुलाया है. इसके पहले बांग्लादेश के विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को ढाका में भारतीय उच्चायुक्त प्रणय कुमार वर्मा को तलब किया था.
हाल ही में त्रिपुरा की राजधानी आगरतला स्थित बांग्लादेश के उप उच्चायोग में कुछ अराजक तत्वों की ओर से हमला किया गया था. इस हमले में सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था. उच्चायोग में हुई घुसपैठ के चलते 4 पुलिस अफसरों के खिलाफ भी कार्रवाई हुई थी. इसके बाद बांग्लादेश में भारतीय उच्चायुक्त को तलब किया गया था और घटना को लेकर विरोध जताया गया था. इसके बाद बांग्लादेश ने अब अगरतला में अपनी काउंसलर सर्विस भी बंद करने की घोषणा कर दी थी, जिसके बाद अब बांग्लादेश ने त्रिपुरा से अपने डिप्लोमैट को वापस बुला लिया है.
हमले को लेकर क्या बोले विदेश मंत्रालय?
अगरतला स्थित बांग्लादेश सहायक उच्चायोग की परिसरों में हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने बीते सोमवार को कहा हमले को लेकर अफसोस जताया. मंत्रालय ने कहा था कि यह घटना उस समय हुई जब त्रिपुरा की राजधानी अगरतला में हजारों लोग एक विशाल रैली में शामिल हुए. रैली का मकसद इस्कॉन नेता चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी का विरोध करना था. इसके साथ ही बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हमलों को बंद करने की मांग की गई.
‘सुरक्षा व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए कदम उठाया जा रहा’
विदेश मंत्रालय ने इस घटना पर बयान जारी करते हुए कहा, “किसी भी परिस्थिति में कूटनीतिक और कांसुलर संपत्तियों को लक्ष्य नहीं बनाना चाहिए.” मंत्रालय ने आगे कहा कि सरकार बांग्लादेश उच्चायोग और उसके उप/सहायक उच्चायोगों की सुरक्षा व्यवस्थाओं को बढ़ाने के लिए कदम उठा रही है.
यह भी पढ़ें- Tamil Nadu: तमिलनाडु में सीवेज का दूषित पानी पीने से 3 की मौत, 23 लोग पड़े बीमार
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News