India-Bangladesh: बांग्लादेश के विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन अगले सप्ताह ओमान की राजधानी मस्कट में आयोजित होने वाले हिंद महासागर सम्मेलन के दौरान भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात कर सकते हैं. बांग्लादेश इस बैठक का उपयोग दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में और तनाव को रोकने के उद्देश्य से एक संदेश देने के लिए कर सकता है.
8वां हिंद महासागर सम्मेलन (आईओसी 2025) 16-17 फरवरी को मस्कट में होने वाला है. पिछले महीने भारतीय विदेश मंत्री ने बांग्लादेश के विदेश सलाहकार को सम्मेलन में भाग लेने का निमंत्रण दिया था. अगर तौहीद हुसैन और एस जयशंकर के बीच नियोजित बैठक होती है, तो यह पांच महीनों में उनकी दूसरी वार्ता होगी.
सितंबर में हुई थी पिछली मुलाकात
तौहीद हुसैन और एस जयशंकर की पहली मुलाकात पिछले साल सितंबर में संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के दौरान न्यूयॉर्क में हुई थी. बांग्लादेश में छात्रों और जनता के बड़े पैमाने पर विद्रोह के कारण 5 अगस्त को शेख हसीना की अवामी लीग सरकार गिर गई थी. इस बदले हुए संदर्भ में न्यूयॉर्क में उनकी चर्चा आपसी हितों के मुद्दों पर द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने पर केंद्रित थी.
भारतीय विदेश सचिव ने भी किया था दौरा
न्यूयॉर्क वार्ता के बाद पिछले साल दिसंबर में भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने ढाका का दौरा किया था. अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने बांग्लादेश के विदेश सचिव मोहम्मद जसीम उद्दीन से मुलाकात की थी.
इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस, विदेश सलाहकार तौहीद हुसैन और सेना प्रमुख जनरल वकार-उज़-ज़मान से भी मुलाकात की थी. उस समय दोनों देश संबंधों को सामान्य बनाने और अगस्त के बाद के तनाव को कम करने के लिए चर्चा कर रहे थे. बांग्लादेश में हुए तख्तापलट के बाद से शेख हसीना भी भारत में हैं. इस वजह से भी दोनों के बीच रिश्ते ठीक नहीं चल रहे हैं. बांग्लादेश कई बार उन्हें भेजने की मांग कर चुका है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News