मोहम्मद यूनुस पर शेख हसीना ने बोला हमला, हिंदुओं का मुद्दा उठाते हुए जानिए क्या बोलीं

Must Read

Sheikh Hasina blames Muhammad Yunus : बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना ने देश में अंतरिम सरकार का नेतृत्व कर रहे मोह्म्मद यूनुस पर फिर से हमला किया है. शेख हसीना ने रविवार (8 दिसंबर) को लंदन में अपने पार्टी “अवामी लीग” के विदेशी समर्थकों की एक सभा को डिजिटली संबोधित करते हुए मोहम्मद यूनुस को जमकर खरीखोटी सुनाई. उन्होंने यूनुस को बांग्लादेश में जुलाई और अगस्त महीने में हुई हिंसा का मुख्य साजिशकर्ता भी कहा. शेख हसीना ने यूनुस पर आतंकवादियों और कट्टरपंथियों को बिना रोक-टोक के काम करने की अनुमति देने वाला “फासीवादी प्रशासन” चलाने का आरोप लगाया. हसीना ने कहा कि यूनुस के कारण ही बांग्लादेश में उनकी सत्ता को बाहर कर दिया.

मोह्म्मद यूनुस पर जमकर किया हमला

अपदस्थ पीएम शेख हसीना ने कार्यक्रम के दौरान अपने संबोधन में अंतरिम सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मोहम्मद यूनुस और उनके सहयोगियों को न्याय के लिए कठघरे में खड़ा करने का संकल्प लिया. उन्होंने बांग्लादेश में धार्मिक अल्पसंख्यकों में हिंदूओं, ईसाइयों और बौद्ध धर्म के मंदिर और मठों पर हमले की भी आलोचना की. उन्होंने कहा, ‘बांग्लादेश के नए शासन में जमात और आतंकवादियों को खुली छूट मिल गई है.’

भारतीय विदेश सचिव की यात्रा को लेकर क्या बोलीं हसीना?

शेख हसीना के 37 मिनट के लंबे संबोधन की ऑडियो रिकॉर्डिंग बांग्लादेश स्टूडेंट्स लीग और बांग्लादेश अवामी लीग के फेसबुक पेज पर शेयर की गई. हसीना का यह संबोधन भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिसरी की सोमवार (9 दिसंबर) को ढाका यात्रा से पहले आया है. विदेश सचिव ने अपनी बांग्लादेश यात्रा के दौरान देश में अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर भारत की चिंताओं को व्यक्त किया. उन्होंने बांग्लादेश में धार्मिक, सांस्कृतिक और राजनयिक संपत्तियों पर हमलों की खेदजनक घटनाओं का जिक्र किया. उन्होंने कहा ‘बांग्लादेश में पिछले कुछ हफ्तों में हिंदुओं और अन्य अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा की घटनाएं बढ़ी है, जिसे लेकर भारत ने चिंता जताई है.’

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -