ट्रंप ने बांग्‍लादेश का हुक्‍का पानी रोका, फिर यूनुस क्‍यों बोल रहे- थैंक यू

Must Read

Last Updated:January 27, 2025, 09:24 IST

Donald Trump on Bangladesh: डोनाल्ड ट्रंप ने बांग्लादेश की आर्थिक मदद बंद कर दी है. इसके बावजूद मोहम्मद यूनुस ने उन्‍हें रविवार को धन्यवाद कहा. यूनुस बाइडेन प्रशासन के करीबी थे लेकिन ट्रंप ने उनके खिलाफ मोर्चा …और पढ़ें

मोहम्‍मद यूनुस अंतरिम सरकार के चीफ हैं. (News18)

हाइलाइट्स

  • ट्रंप ने बांग्लादेश की आर्थिक मदद बंद की.
  • फिर भी मोहम्मद यूनुस ने ट्रंप को धन्यवाद कहा.
  • ट्रंप को समझ पाना बेहद मुश्किल काम है.

नई दिल्‍ली. अमेरिका के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप को समझ पाना बेहद मुश्किल है. बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्‍मद यूनुस 10 जन्‍म में भी ट्रंप को नहीं समझ पाएंगे. पड़ोसी देश बांग्‍लादेश में हिन्‍दुओं और अन्‍य अल्‍पसंख्‍यकों की क्‍या स्थिति है, इस बात से तो हम सभी अच्‍छे से वाकिफ है. डोनाल्‍ड ट्रंप ने राष्‍ट्रपति बनने से पहले ही अपने चुनाव प्रचार के दौरान बांग्‍लादेश के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था. पद संभालने के बाद ट्रंप ने बांग्‍लादेश का हुक्‍का पानी बंद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्‍होंने बांग्‍लादेश सहित दुनिया भर के सभी देशों को अमेरिका से मिलने वाली आर्थिक मदद को बंद कर दिया.

बाइडेन प्रशासन के करीबी माने जाने वाले बांग्‍लादेश की अंतरिम सरकार के चीफ मोहम्‍मद यूनुस फिलहाल इस दुविधा में फंसे हैं कि ट्रंप प्रशासन के साथ कैसे डील करना है. युनाइटेड नेशन के अधिवेशन के दौरान जो बाइडेन और यूनुस की एक दूसरे को गले लगने की तस्‍वीरें खूब वायरल हुई थी. बाइडेन प्रशासन इससे पहले शेख हसीना सरकार के प्रति काफी आक्रामक था लेकिन यूनुस के आते ही बाइडेन ने बांग्‍लादेश में दिलचस्‍पी दिखाना शुरू कर दिया था. अब ट्रंप को यूनुस सरकार से रिश्‍तों में ज्‍यादा दिलचस्‍पी नहीं है. ट्रंप पहले ही बांग्‍लादेश में हिन्‍दुओं की बिगड़ती हालत का मुद्दा उठा चुके हैं.

यूनुस ने क्‍यों कहा ट्रंप को थैंक्‍यू?
मोहम्‍मद यूनुस सरकार को बांग्‍लादेश के विकास में अमेरिका की भूमिका के बारे में अच्‍छे से पता है. यही वजह है कि वो ट्रंप की गर्मी के बावजूद बेहद सावधानी से फूंक-फूंक कर एक-एक कदम आगे बढ़ा रहे हैं. मोहम्‍मद यूनुस ने रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को धन्‍यवाद कहा. ऐसा इसलिए क्‍योंकि ट्रंप प्रशासन का रोहिंग्याओं से जुड़ी समस्‍या के प्रति फोकस है. दुनिया भर के देशों का हुक्‍का पानी बंद करने के बावजूद ट्रंप ने रोहिंग्‍याओं के लिए दी जा रही आर्थिक मदद को आगे भी जारी रखा है.

बांग्‍लादेश के प्रति ट्रंप का क्‍या है रुख?
बांग्‍लादेश को दी जाने वाली आर्थिक मदद को तो बंद कर दिया गया है लेकिन रोहिंग्‍याओं के पुनर्वास के लिए मिलने वाली मदद आगे भी जारी रहेगी. ट्रंप इस वक्‍त बांग्‍लादेश को लेकर वेट एंड वॉच की स्थिति में हैं. वो देखना चाहते हैं कि बांग्‍लादेश में चुनाव के बाद आने वाली नई सरकार का रुख अल्‍पसंख्‍यकों के प्रति कैसा रहता है. ट्रंप अघोषित तौर पर मुस्लिम विरोधी माने जाते हैं. यही वजह है कि उन्‍होंने अपने दूसरे कार्यकाल के दौरान सबसे पहले उन देशों की अमेरिका में एंट्री से पहले जांच बढ़ा दी है जो मुस्लिम देशों से आते हैं.

homeworld

ट्रंप ने बांग्‍लादेश का हुक्‍का पानी रोका, फिर यूनुस क्‍यों बोल रहे- थैंक यू

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -