Muhammad Yunus Advise to Army: बांग्लादेश और भारत के बीच रिश्ते पिछले साल अगस्त से पटरी से उतर चुके हैं. बांग्लादेश लगातार भारत को असहज करने वाला बयान देता रहता है. इस बीच देश के मुख्य सलाहकार इतने बौखला गए हैं कि अपनी सेना को जंग के लिए तैयार करने के लिए कह रहे हैं.
मुख्य सलाहकार प्रोफेसर मोहम्मद यूनुस ने कहा है कि देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए सेना के जवानों को हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहना चाहिए. बांग्लादेश की इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन डायरेक्टोरेट (आईएसपीआर) ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि वह आज राजबारी सैन्य प्रशिक्षण क्षेत्र में सेना के 55 इन्फैंट्री डिवीजन की ओर से आयोजित सेना युद्धाभ्यास 2024-25 को देखने के बाद बोल रहे थे.
‘हमेशा अपडेट रहे सेना के जवान’
यूनुस ने कहा, “बांग्लादेश की सेना राष्ट्र के लिए गौरव और विश्वास का स्थान है. अपनी प्रतिज्ञा को पूरा करने के लिए, सेना के सदस्यों को देश की संप्रभुता की रक्षा के लिए हमेशा युद्ध के लिए तैयार रहना होगा.” उन्होंने बांग्लादेशी सेना के जवानों को नए तकनीक और ट्रेनिंग में कुशल होने की सलाह दी. मुख्य सलाहकार ने यह भी कहा, “सैन्य कर्मियों का प्रशिक्षण परिचालन कौशल, बहादुरी और व्यावसायिकता हासिल करने के लिए यथार्थवादी होना चाहिए.”
‘वॉर रूम में इजरायल के खिलाफ रच रहा था साजिश’, हिज्बुल्लाह चीफ नसरल्लाह की मौत को लेकर नया खुलासा
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News