Bangladesh bought weapons from Pakistan : अपने देश के अंदर अशांति और हिंसा की समस्या से जूझ रहे भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश ने पाकिस्तान से भारी मात्रा में हथियारों की खरीददारी की है. पाकिस्तान से करीब 52 सालों के बाद एक पानी का जहाज हथियारों का जखीरा लेकर बांग्लादेश पहुंचा है. हथियारों की खरीद के लिए पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के बचाए गए राजकोष का इस्तेमाल किया गया है. लेकिन पाकिस्तान की हुई हथियारों की खरीददारी में दलाली को लेकर बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार शक के घेरे में आ गई है.
अंतरिम सरकार संभालते ही सेना की ये मांग
बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के बाद नोबेले पुरस्कार मोहम्मद यूनुस ने अंतरिम सरकार का कार्यभार संभाला. कार्यभार संभालते ही अंतरिम सरकार को फौज ने बताया कि बांग्लादेश की सेना के पास गोला बारूद और रायफलों के राउंड आदि खत्म होने वाले हैं.
अधिकतर देशों ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
बांग्लादेश की वर्तमान स्थिति और आंतरिक विरोध को देखते हुए अधिकतर देशों से गोला बारूद के लिए बांग्लादेश को कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला. वहीं, बांग्लादेश में उपस्थित सलाहकारों ने भारत के बजाय किसी अन्य देश से गोला बारूद की खरीददारी करने की सलाह दी. ऐसे में बांग्लादेश प्रशासन में बैठे पाकिस्तान समर्थकों ने पाकिस्तान से हथियारों की खरीददारी की बात कही.
कंगाली से जूझ रहे पाकिस्तान ने पूरी की बांग्लादेश की जरूरत
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान सरकार पहले से ही कंगाली की हालत से जूझ रहा है. ऐसे में पाकिस्तान ने बांग्लादेश से पहले पैसों की मांग करते हुए कहा कि बांग्लादेश पहले पैसा दे दे, उसके बाद पाकिस्तान उसे हथियारों की आपूर्ति कर देगा. वहीं, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ने अपने प्रशासन को सलाह दी है कि बांग्लादेश जो भी पैसा दे वह उसे ले ले. 1971 के बाद यह पहला मौका था जब बांग्लादेश ने सीधे तौर पर पाकिस्तान से हथियारों की मांग की थी.
बांग्लादेश ने पाकिस्तान से कितने हथियार मंगवाए
बांग्लादेश ने पाकिस्तान से करीब 50 हजार राउंड गोला बारूद, 3 हजार यूनिट टैंक का गोला बारूद, 50 टन आरडीएक्स विस्फोटक के साथ 20 हजार राउंड गोला बारूद की जरूरत को पूरा करने का आर्डर दिया है.
लेकिन अब बांग्लादेश के हथियारों की इस खरीददारी में दलाली की बातें सामने आ रही है. जिसे लेकर मोहम्मद यूनुस की अंतरिम सरकार के साथ बांग्लादेश की सेना के कई अधिकारी सवालों के घेरे में है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News