‘बांग्लादेश में कहर बरपा देंगे लोग’, मोहम्मद यूनुस को किसने दे डाली चेतावनी?

Must Read

बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (BNP) की अध्यक्ष खालिदा जिया के सलाहकार जैनुल अब्दिन फारूक ने शनिवार (17 मई, 2025) को नेशनल प्रेस क्लब में जातीयतावादी तोरण दल की केंद्रीय समिति की तरफ से आयोजित एक कार्यक्रम में मोहम्मद यूनुस को बड़ी चेतावनी दे डाली.

ढाका ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक नेशनल प्रेस क्लब में आयोजित परिचर्चा कार्यक्रम में बोलते हुए खालिदा जिया के सलाहकार ने कहा कि मैं बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार डॉ. मोहम्मद यूनुस से अपील करता हूं कि जनता का आक्रोश बढ़ने से पहले देश में चुनाव करा लिए जाएं.

‘जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं’
इस आयोजन में देश में शीघ्र चुनाव कराने और राज्य के पुनर्गठन के लिए बीएनपी की कार्यवाहक अध्यक्ष की तरफ से घोषित 31 सूत्री रूपरेखा के कार्यान्वयन की मांग की गई. जैनुल अब्दिन फारूक ने कहा कि इस देश के लोगों को मोहम्मद यूनुस से काफी उम्मीदें हैं और वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द चुनाव कराए जाएं. साथ ही कहा कि चुनाव कराने के लिए अंतरिम सरकार के मुखिया को अगले कुछ ही दिनों में देश की जनता को सब कुछ स्पष्ट कर देना चाहिए. 

‘ऐसा न हो कि लोगों का गुस्सा बढ़ जाए’
मोहम्मद यूनुस को संबोधित करते हुए जैनुल अब्दिन फारूक ने कहा कि हमें आप पर गर्व है, उस गर्व को मत तोड़िए. नदियां चट्टानों से टकराए बिना अपना रास्ता नहीं बदलतीं. इसलिए लोगों का गुस्सा बढ़ जाए और वो आपके खिलाफ हो जाएं उससे पहले चुनाव कराइए. बीएनपी के वरिष्ठ नेता जैनुल अब्दिन फारूक ने ये भी आरोप लगाया कि सरकार चुनाव कराने में हिचकिचा रही है. उन्होंने 1991 में जस्टिस शहाबुद्दीन अहमद की तरह चुनाव कराने की मांग की.

फारुक ने अपने भाषण के दौरान कॉरिडोर के मुद्दे को लेकर भी सवाल उठाए और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तीखी आलोचना की. नेशनल प्रेस क्लब में आयोजित परिचर्चा की अध्यक्षता जातीयतावादी तोरुन दल के अध्यक्ष मोहम्मद अबू बकर सिद्दीकी ने की. इस दौरान बीएनपी के संयुक्त महासचिव अब्दुस सलाम आजाद, धार्मिक मामलों के सचिव मोहम्मद रफीकुल इस्लाम जमाल और संगठन के महासचिव अमीनुल इस्लाम भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

‘ऑपरेशन सिंदूर और ओसामा बिन लादेन को ढेर किया जाना एक जैसा’, बोले जगदीप धनखड़

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -