चिकन नेक कॉरिडोर को लेकर रच रहे साजिश बांग्लादेश-पाकिस्तान? जानें क्यों बढ़ गई भारत की टेंशन

0
11
चिकन नेक कॉरिडोर को लेकर रच रहे साजिश बांग्लादेश-पाकिस्तान? जानें क्यों बढ़ गई भारत की टेंशन

Bangladesh-Pakistan on India Chicken Neck Corridor :  बांग्लादेश की गतिविधियों ने भारत की टेंशन फिर बढ़ा दी है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाल ही में बांग्लादेश ने पाकिस्तानी सेना और ISI के कुछ बड़े अफसरों को रंगपुर जिले का गुप्त दौरा कराया. रंगपुर भारत के चिकन नेक के काफी करीब है. ऐसे में इस बात की आशंका बढ़ गई है कि बांग्लादेश के साथ मिलकर पाकिस्तान भारत के चिकन नेक कॉरिडोर को लेकर क्या कोई साजिश रच रहा है.

पिछले कुछ समय से बांग्लादेश और पाकिस्तान के संबंधों में तेजी आई है, जो भारत के लिए खतरे का घंटी साबित हो सकता है. बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार पाकिस्तान का साथ अपने संबंधों को सुधारने और और मजबूत करने में जुटी हुई है. अपने रिश्तों के बेहतर बनाने के लिए बांग्लादेश और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारी दोनों देशों का दौरे कर रहे हैं.

भारत के खिलाफ साजिश रच रहे पाकिस्तान और बांग्लादेश

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के खुफिया एजेंसी आईएसआई के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक बांग्लादेश के दौरे पर हैं. इससे पहले बांग्लादेशी सेना के शीर्ष अधिकारी लेफ्टिनेंट जनरल एसएम कमरुल हसन पाकिस्तान के दौरे पर गए थे. इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर के साथ भी मुलाकात की थी. सैन्य अधिकारियों का दौरा इस बात का संकेत दे रहे हैं कि दोनों देश मिलकर भारत के खिलाफ कोई नई साजिश रच रहे हैं.

चिकन नेक कॉरिडोर को लेकर चिंता में भारत

चिकन नेक जिसे सिलिगुड़ी कॉरिडोर भी कहा जाता है, यह भारत का वो संकीर्ण भाग है जो उत्तर-पूर्वी राज्यों को भारत के अन्य भाग से जोड़ता है. यह हिस्सा भारत के सामरिक सुरक्षा के लिए काफी अहम है. बांग्लादेश के रंगपुर जिले की सीमाएं इस कॉरिडोर के पास आती है, और यहां से मात्र 130 किलोमीटर की दूरी पर ही चिकेन नेक स्थित है. पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच बढ़ते संबंधों के बीच भारत के यह हिस्सा देश के लिए चिंता का एक विषय बना हुआ है. हाल ही में बांग्लादेश की सीमा पर पाकिस्तान की ओर से भेजे गए हथियारों की बरामदगी और बांग्लादेश के अंदर आंतकवादियों को मिल रहे आश्रय ने भारत की चिंता बढ़ा दी है.

चिकन नेक इलाके में सैन्य उपस्थिति मजबूत कर रहा भारत

पाकिस्तान के साथ बांग्लादेश के बढ़ते संबंधों को भारत ने गंभीरता से लेते हुए चिकन नेक इलाके में अपनी सैन्य उपस्थिति को मजबूत कर रहा है. भारत ने अपनी सेना की तैनाती इस क्षेत्र में बढ़ा दी है और किसी भी अप्रत्याशित हमले का मुहंतोड़ जबाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार है.

बता दें कि भारत ने सुरक्षा को देखते हुए इस इलाके इजरायली ड्रोन और सुखोई विमानों की तैनाती कर दी है. साथ ही भारत सेना ने सीमा पर अपनी गश्त बढ़ा दी है और संवेदनशील इलाकों की निगरानी तेज कर दी है.  

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here